Bihar Politics: बिहार विधानसभा भोज पर घमासान, डिप्टी सीएम ने पेश की भुगतान सूची, जानिए पूरा मामला 

Bihar Politics: बिहार विधानसभा भोज पर घमासान, डिप्टी सीएम ने पेश की भुगतान सूची, जानिए पूरा मामला 
अंतिम अपडेट: 3 घंटा पहले

बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समापन पर हुए भोज को लेकर विवाद बढ़ गया है। राजद ने 6000 रुपये प्रति प्लेट का दावा किया, जिस पर डिप्टी सीएम ने लिस्ट दिखाकर पलटवार किया।

Bihar Politics: बिहार में भोज पर सियासी घमासान मच गया है। राजद ने विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह के दौरान आयोजित भोज में प्रति प्लेट 6000 रुपये खर्च होने का दावा किया था। इस पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने राजद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार किया और प्रमाण प्रस्तुत कर इन आरोपों को निराधार बताया।

राजद ने लगाया 6000 रुपये प्रति प्लेट का आरोप

राजद ने बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में 12 जुलाई 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर आयोजित भोज को लेकर बड़ा आरोप लगाया। पार्टी ने दावा किया कि भोज में प्रति प्लेट 6000 रुपये खर्च किए गए। इस दावे को लेकर सियासत गरमा गई और विपक्ष ने इसे घोटाले के रूप में प्रचारित करना शुरू कर दिया।

डिप्टी सीएम ने पेश किए प्रमाण

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इस मुद्दे पर स्पष्टता लाने के लिए दस्तावेज जारी किए। उन्होंने बताया कि भोज में प्रति प्लेट केवल 525 रुपये (अतिरिक्त जीएसटी) खर्च किए गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा सचिवालय ने इस खर्च की जानकारी 17 अगस्त 2022 को महालेखाकार को दे दी थी।

भोज से जुड़ी मुख्य जानकारी

तारीख: 12 जुलाई 2022
कुल आमंत्रित व्यक्ति: 1791
प्रति प्लेट भोजन की लागत: 525 रुपये (अतिरिक्त जीएसटी)
कुल खर्च: 9,87,289 रुपये
कैटरर: बुद्धा कॉलोनी स्थित एक कैटरिंग सेवा

राष्ट्रपति के दौरे पर भी भोज का आयोजन

डिप्टी सीएम ने यह भी खुलासा किया कि 21 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रपति के आगमन के दौरान भी भोज का आयोजन किया गया था। उस समय 1500 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी, जिस पर कुल 8,26,875 रुपये (जीएसटी सहित) खर्च हुए थे। इस खर्च की जानकारी भी विधानसभा सचिवालय ने 23 नवंबर 2021 को महालेखाकार को दी थी।

तेजस्वी यादव पर डिप्टी सीएम का हमला

विजय सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला। उन्होंने तेजस्वी को "बेलगाम, गैर-जिम्मेदार शहजादा" करार दिया और कहा कि उनके पास न तथ्य हैं और न तर्क। डिप्टी सीएम ने कहा कि तेजस्वी ने आज तक गंभीरता से कोई काम नहीं किया है और राजनीति में भी नाकाम रहेंगे।

उन्होंने कहा,
"तेजस्वी यादव ने न अपनी शिक्षा पूरी की, न क्रिकेट में सफल रहे। अब राजनीति में भी उनका यही हाल होगा। सोने का चम्मच लेकर जन्म लेने वाले चाहे जितना भौकाल बना लें, जनता उन्हें कभी नेता नहीं मानेगी।"

भोज विवाद पर सरकार का रुख स्पष्ट

डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार पारदर्शिता में विश्वास रखती है और भोज को लेकर लगाए गए आरोप झूठे और भ्रामक हैं। उन्होंने राजद से मांग की कि वह जनता को गुमराह करने के लिए माफी मांगे और अपनी राजनीति में ईमानदारी लाए।

Leave a comment