दिल्ली के मुख़्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का दिल्ली सर्विस बिल पर समर्थन करने वाले विपक्षी सांसदों को चिट्ठी लिखकर आभार व्यक्त किया है. I.N.D.I.A के सांसदों ने दिल्ली सर्विस बिल का विरोध किया था. केजरीवाल ने सबसे ज्यादा कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ, मनमोहन सिंह का शुक्रिया अदा किया,तथा सुप्रीमो शिबू सोरेन को भी धन्यवाद दिया.
मुख़्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने चिट्ठी लिखते हुए कहा कि में दिल्ली की 2 करोड़ जनता की और से आपको धन्यवाद देना चाहता हूँ, कि आपने ( GNCTD ) गवर्नमेंट ऑफ़ नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ दिल्ली के खिलाफ अपना वोट दिया है. दिल्ली के अधिकारों और वकालत के लिए आप तारीफ के काबिल है.
मुझे यकीन है कि संविधान के लिए आप सबका अटूट विश्वास सदियों तक याद किया जायेगा. संविधान को कमजोर करने वाली बुरी ताकतों के खिलाफ हमेशा सहयोग की उम्मीद करूँगा. मुख़्यमंत्री केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गाँधी, नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, शरद पवार, एमके स्टालिन, सोरेन समेत सभी विपक्षी सांसदों को चिट्ठी लिखकर आभार व्यक्त किया.
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह वोट देने के लिए वहीलचेयर पर आए
सोमवार को बिल पर राज्यसभा में रात दस बजे वोटिंग हुई. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह भी वोट देने के लिए वहीलचेयर पर सदन पहुंचे. केजरीवाल ने मनमोहन सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप ख़राब स्वास्थ्य और ज्यादा उम्र के बावजूद वोट देने के लिए सदन पहुंचे. आपकी मौजदगी संघिय ढांचे को मजबूती प्रदान करती है.