Delhi Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार में भयानक विस्फोट, खौफ में लोग! उच्च अधिकारी जांच में जुटे

Delhi Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार में भयानक विस्फोट, खौफ में लोग! उच्च अधिकारी जांच में जुटे
Last Updated: 28 नवंबर 2024

दिल्ली के प्रशांत विहार स्थित बंसी स्वीट्स में संदिग्ध धमाका हुआ। यह धमाका 11:48 बजे हुआ, जो मिठाई दुकान के पास रेहड़ी वाले के करीब हुआ था, जबकि नजदीक ही एक स्कूल भी है। पुलिस जांच कर रही है।

Delhi Prashant bihar Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में गुरुवार सुबह एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। धमाका बंसी स्वीट्स के पास हुआ, जहां से कुछ देर पहले पुलिस को पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। जानकारी के मुताबिक, यह धमाका विक्रम गाड़ी के सीएनजी सिलेंडर में हुआ, जिससे एक ऑटो चालक घायल हुआ। हालांकि, धमाके के कारण किसी बड़ी जानमाल की हानि की खबर नहीं है, लेकिन धमाके की तीव्रता ने इलाके को हिलाकर रख दिया। पुलिस और स्पेशल सेल की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है।

पहले भी हो चुका था धमाका

यह धमाका प्रशांत विहार में 20 अक्टूबर को हुए एक और विस्फोट के समान प्रतीत हो रहा है, जो सीआरपीएफ स्कूल के बाहर हुआ था। उस धमाके में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी, लेकिन उसकी जांच एनआईए द्वारा की जा रही है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, इस बार भी सिलेंडर ब्लास्ट का शक है, जैसा कि पहले के मामले में था। हालांकि, इस धमाके के कारण का फिलहाल सही तरीके से पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और एनएसजी की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया जा सकता है।

पुलिस और एनएसजी ने शुरू की जांच

दिल्ली पुलिस और स्पेशल सेल की टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं और इलाके की निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस ने यह भी बताया कि धमाके की वजह की जांच के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। यह धमाका पहले करवा चौथ के दिन हुए विस्फोट जैसा हो सकता है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।

Leave a comment