दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने युवा उड़ान योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को ₹8500 महीना और एक साल की अप्रेंटिसशिप देने का वादा किया, साथ ही कई अन्य योजनाओं का एलान किया।
Delhi Election 2025: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तीसरी गारंटी 'युवा उड़ान योजना' का ऐलान कर दिया है। इस योजना के तहत पार्टी ने सरकार बनने पर शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक हर महीने ₹8,500 आर्थिक मदद और रोजगार के लिए एक साल की अप्रेंटिसशिप देने का वादा किया है।
सचिन पायलट ने किया योजना का ऐलान
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने इस योजना की घोषणा की। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव, प्रदेश प्रभारी काजी निजामुद्दीन, और एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी समेत कई नेता उपस्थित रहे। पायलट ने कहा, "कांग्रेस की सरकार बनने पर दिल्ली के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए यह योजना लागू की जाएगी।"
'प्यारी दीदी योजना' और 25 लाख बीमा की घोषणा
कांग्रेस ने इससे पहले अपनी पहली गारंटी के तहत 'प्यारी दीदी योजना' में महिलाओं को हर महीने ₹2,500 देने और दूसरी गारंटी में दिल्ली के हर व्यक्ति को ₹25 लाख का बीमा प्रदान करने का वादा किया था।
आम आदमी पार्टी और भाजपा पर निशाना
सचिन पायलट ने आम आदमी पार्टी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि "दिल्ली की मौजूदा सरकार ने विकास के नाम पर सिर्फ वादे किए। कांग्रेस के शासन में दिल्ली ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ था। अब समय है कि दिल्ली को भ्रष्टाचार और अपराध के गढ़ से बाहर निकाला जाए।"
दिल्ली में 5 फरवरी को होगा मतदान
दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा। वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी, और इसी दिन चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस ने इस चुनाव में सभी सीटों पर आक्रामक रुख अपनाने का निर्णय लिया है।
युवा उड़ान योजना का उद्देश्य
आर्थिक मदद: हर महीने ₹8,500 की सहायता।
अप्रेंटिसशिप: एक साल का रोजगार प्रशिक्षण।
युवाओं का सशक्तिकरण: शिक्षा और रोजगार के अवसर।