Delhi Election 2025: राहुल गांधी का मुस्तफाबाद दौरा रद्द, स्वास्थ्य कारणों से कार्यक्रम स्थगित

Delhi Election 2025: राहुल गांधी का मुस्तफाबाद दौरा रद्द, स्वास्थ्य कारणों से कार्यक्रम स्थगित
Last Updated: 5 घंटा पहले

राहुल गांधी की दिल्ली के मुस्तफाबाद में प्रस्तावित चुनावी रैली स्वास्थ्य कारणों से रद्द, इससे पहले शहजादा बाग में भी अस्वस्थ होने के कारण जनसभा में नहीं पहुंचे।

Delhi Election 2025: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आज (23 जनवरी) दिल्ली के मुस्तफाबाद में प्रस्तावित चुनावी रैली को उनके खराब स्वास्थ्य के कारण रद्द कर दिया गया है। इससे पहले बुधवार को भी राहुल गांधी को अस्वस्थ होने के कारण सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र में आयोजित शहजादा बाग की चुनावी जनसभा को संबोधित नहीं कर पाए थे।

कांग्रेस की जीत के लिए संदेश

स्वास्थ्य कारणों से अनुपस्थित राहुल गांधी ने एक संदेश जारी कर आगामी चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की अपील की। यह संदेश जनसभा में पढ़ा गया। इससे पहले राहुल गांधी 21 जनवरी को कर्नाटक के बेलगावी में "जय बापू, जय भीम, जय संविधान" रैली में भी नहीं पहुंचे थे। इसके अलावा, 22 जनवरी को नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में उनका राजनीतिक कार्यक्रम भी रद्द हो गया था।

कार्यकर्ताओं और समर्थकों को निराशा

बुधवार को इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के समीप आयोजित जनसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई थी कि राहुल गांधी जल्दी ही आएंगे, लेकिन उनके स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्हें कार्यक्रम में शिरकत नहीं हो पाई। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने जनसभा को संबोधित किया और दिल्ली की वर्तमान सरकारों, भाजपा और आम आदमी पार्टी, पर तीखा हमला बोला।

राहुल गांधी का संदेश

राहुल गांधी ने अपने संदेश में कहा, "मुझे खेद है कि मैं सदर विधानसभा क्षेत्र की बैठक में नहीं आ पा रहा हूं। मुझे पता है कि मेरे समर्थक बैठक में होंगे। मैं आपसे अपील करता हूं कि कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताएं। जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा, दिल्ली और खासकर सदर में प्रचार के लिए आने की कोशिश करूंगा।"

कांग्रेस पार्टी की अपील और आगामी चुनाव की तैयारी

देवेंद्र यादव ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे पांच फरवरी को कांग्रेस को अपना वोट दें और दिल्ली में बदलाव की दिशा में सहयोग करें। इस जनसभा में दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी काजी निजामुद्दीन, यूपी के अल्पसंख्यक नेता इमरान प्रतापगढ़ी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख अनिल भारद्वाज सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।

Leave a comment