Delhi News: महिला समृद्धि योजना पर सियासत गर्म, आतिशी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

Delhi News: महिला समृद्धि योजना पर सियासत गर्म, आतिशी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
अंतिम अपडेट: 13 घंटा पहले

दिल्ली में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि पीएम मोदी ने 8 मार्च तक महिलाओं को ₹2500 देने का वादा किया था, लेकिन पैसा नहीं मिला। इसे उन्होंने धोखा करार दिया

Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली की भाजपा सरकार ने महिला समृद्धि योजना (Mahila Samriddhi Yojana) को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की बैठक में इस योजना के लिए 5,100 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसके तहत गरीब महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता देने का वादा किया गया है।

आम आदमी पार्टी का भाजपा पर हमला

भाजपा द्वारा इस योजना के लिए समिति गठित करने पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने कड़ा रुख अपनाया है। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च तक महिलाओं के खातों में 2,500 रुपये भेजने का वादा किया था, लेकिन अब तक महिलाओं को पैसा नहीं मिला।

"पीएम मोदी ने महिलाओं से किया वादा तोड़ा" - आतिशी

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा, "पीएम मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से 8 मार्च को 2,500 रुपये की पहली किस्त देने का वादा किया था। न तो पैसा मिला, न ही योजना के पैरामीटर घोषित किए गए। पंजीकरण प्रक्रिया कब और कैसे होगी, यह भी स्पष्ट नहीं किया गया।"

"महिला समृद्धि योजना एक और जुमला"

आतिशी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, "कल भाजपा सरकार ने इस योजना के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। जब किसी चीज को ठंडे बस्ते में डालना होता है, तो उस पर विचार करने के लिए एक समिति बनाई जाती है। यह स्पष्ट है कि मोदी जी की गारंटी महज एक जुमला थी।"

"महिलाएं इंतजार करती रहीं, लेकिन पैसे नहीं मिले"

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लाखों महिलाएं अपने फोन में 2,500 रुपये आने के मैसेज का इंतजार करती रहीं, लेकिन भाजपा सरकार ने उन्हें सिर्फ इंतजार ही कराया। यह साबित हो गया कि भाजपा की गारंटी केवल जुमलेबाजी है।"

"भाजपा सरकार ने महिलाओं को दिया कमेटी का झुनझुना"

आतिशी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "भाजपा सरकार ने 2,500 रुपये की जगह महिलाओं को चार सदस्यीय कमेटी का झुनझुना दिया है। अब भगवान ही जाने कि स्कीम कब बनेगी, पंजीकरण कब शुरू होगा, पात्रता कब तय होगी और महिलाओं को 2,500 रुपये कब मिलेंगे?"

क्या महिला समृद्धि योजना सिर्फ चुनावी वादा थी?

महिला समृद्धि योजना को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या यह योजना सिर्फ चुनावी वादा थी या इसे सही मायनों में लागू किया जाएगा? विपक्ष का आरोप है कि भाजपा सरकार महिलाओं को सिर्फ आश्वासन दे रही है, जबकि हकीकत में योजना को लागू करने की मंशा नहीं रखती। अब देखना होगा कि सरकार इस योजना को कब तक अमल में लाती है।

Leave a comment