Donald Trump Attacked: ट्रंप पर हुए हमले के 24 घंटे बाद बाइडन ने दिया बयान; बाइडन का देशवासियों को खास संदेश, पढ़ें पूरी खबर

Donald Trump Attacked: ट्रंप पर हुए हमले के 24 घंटे बाद बाइडन ने दिया बयान; बाइडन का देशवासियों को खास संदेश, पढ़ें पूरी खबर
Last Updated: 15 जुलाई 2024

डोनाल्ड ट्रंप पर हुए आत्मघाती हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बयान जारी करते हुए देशवासियों से एक खास अपील की है। बाइडन ने कहां कि अब राजनीतिक बयानबाजी को शांत करने का और अमेरिका में हिंसा को खत्म करने का समय गया।

मिल्वौकी: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर रविवार (14 जुलाई) को हुए आत्मघाती हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बयान जारी करते हुए देशवासियों से एक खास अपील की है। बता दें इस हमलावर का मकसद ट्रंप की हत्या करने का था। लेकिन ट्रंप इस हमले में बाल-बाल बचे। हालांकि उनके चेहरे पर मामूली चोट आई हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन कहां कि अब राजनीतिक बयानबाजी को शांत करने का और अमेरिका में हिंसा को खत्म करने का समय गया।

बाइडन का देश के नागरिकों के नाम संबोधन   

ट्रंप पर हुए हमले के बाद ओवल ऑफिस से देशवासियों के नाम संबोधन में कहां कि मैं नागरिकों से इस संकट की घड़ी में एकजुट होने का आग्रह किया है। बाइडन ने कहां कि देश में राजनीतिक बयानबाजी और अहिंसा को 'शांत' करने के साथ सम्पत करने का समय गया है। हम इस रास्ते पर तो जाएंगे और ही किसी को जाने देंगे। इन्होने कहां कि हम इतिहास में अबतक काफ़ी हिंसा झेल चुके हैं।

शुक्र है ट्रंप को गोली नहीं लगी - बाइडन

राष्ट्रपति बाइडन ने कहां कि मैं देशवसियों से राजनीति तापमान को कम करने और यह याद रखने की आवश्यकता के बारे में अपील के साथ बात करना चाहता हूं कि भले ही हम किस बात को लेकर असहमत हों, लेकिन हम एक दूसरे के दुश्मन नहीं हैं, राजनीति में हार जीत ऐसे ही चलती है लेकिन हम पड़ोसी, दोस्त, सहकर्मी और लोकप्रिय नागरिक हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम अमेरिका देश के वासी हैं। बाइडन ने इसी के साथ कहां कि शुक्र है कि ट्रंप को इस हमले गोली छूकर ही निकल गई. हालांकि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत और दो लोग गंभीर रूप[ से घायल हो गए।

 

 

Leave a comment