Ekta Murder Case: एकता हत्याकांड का हुआ खुलासा, विमल का चौंकाने वाला कबूलनामा, कहा- 'रास्ते से हटाने के लिए पहले ही रची थी साजिश'

Ekta Murder Case: एकता हत्याकांड का हुआ खुलासा, विमल का चौंकाने वाला कबूलनामा, कहा- 'रास्ते से हटाने के लिए पहले ही रची थी साजिश'
Last Updated: 08 नवंबर 2024

कानपुर में हुए एकता हत्याकांड के आरोपी विमल से रिमांड पर पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे हुए। उसने बताया कि उसने हत्या की योजना पहले से ही बना रखी थी और एक सप्ताह पहले ही इस वारदात में उपयोग होने वाला सामान खरीद लिया था।

उत्तर प्रदेश: कानपुर में एकता हत्याकांड के मामले में आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी से पुलिस की पूछताछ में कई नए खुलासे हुए हैं। पुलिस ने आरोपी विमल को 48 घंटे के रिमांड पर लेकर उससे मामले की तह तक जाने की कोशिश की। विमल ने पुलिस को बताया कि उसने घटना से एक सप्ताह पहले ही रस्सी खरीद ली थी और 22 जून से ही वह एकता को जिम में बुलाने का प्रयास कर रहा था। 24 जून को उसने एकता को फोन भी किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई।

विमल ने कबूल किया कि जब एकता 24 जून को जिम में आई तो उसने उसे मुस्कुराते हुए देखा और उसकी मुस्कान से उसे चिढ़ महसूस हुई। इसी बात से उत्तेजित होकर उसने उस दिन कुछ गंभीर कदम उठाने का फैसला कर लिया। पुलिस अब एकता का मोबाइल और जिम बैग बरामद करने की कोशिश कर रही है ताकि और सुराग मिल सकें।

विमल ने कबूल किया कि...

कानपुर में एकता हत्याकांड के मामले में पुलिस रिमांड पर पूछताछ में आरोपी विमल सोनी ने कई और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर के अनुसार, विमल ने बताया कि एकता अक्सर उस पर दूसरी महिलाओं से बातचीत करने का दबाव बनाती थी और इस बात पर उनके बीच झगड़े भी होते थे। विमल ने कहा कि एकता उसे जेल भिजवाने और बदनाम करने की धमकी देती थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था।

विमल के अनुसार, उसने एकता को "रास्ते से हटाने" की योजना पहले ही बना ली थी। भले ही पिछले 20 दिनों से एकता जिम नहीं रही थी, लेकिन वह लगातार मैसेज के जरिए उसे दूसरी महिलाओं से दूर रहने के लिए कहती रही। इन धमकियों और विवादों के चलते विमल ने एकता को रास्ते से हटाने का मन बना लिया था। पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और आगे की पूछताछ जारी हैं।

Leave a comment