राहुल गांधी और दीपेंद्र हुड्डा का बहादुरगढ़ में रोड शो हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी चुनावी कैंपेन को तेज कर दिया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और लोकप्रिय सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने 1 अक्टूबर को बहादुरगढ़ विधानसभा में एक विशाल रोड शो का आयोजन किया।
Chandigarh: बहादुरगढ़ में मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक शानदार रोड शो निकाला। कांग्रेस नेता हेलिकॉप्टर से बहादुरगढ़ पहुंचे और सबसे पहले रोहतक-दिल्ली रोड स्थित पकौड़ा चौक पर जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह जून के समर्थन में पार्टी के पक्ष में मतदाताओं से वोट डालने की अपील की। इस दौरान सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी उनके साथ मौजूद रहे।
राहुल गांधी सुबह करीब 10 बजे जनसभा के बाद चुनावी रथ में सवार होकर गांव बामनौली, कानौंदा व लडरावण में भी लोगों को संबोधित किया। इसके बाद वे सोनीपत में होने वाली एक जनसभा में मुख्यातिथि के रूप में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।
राहुल गांधी ने मतदाताओं को किया आकर्षित
राहुल गांधी ने अपने इस दौरे के दौरान बहादुरगढ़ में शहर और लाइनपार क्षेत्र के गांवों के मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश की। शहर में कांग्रेस का प्रदर्शन पिछले चुनावों में काफी कमजोर रहा है, जबकि लाइनपार के गांवों में कांग्रेस को अच्छी खासी बढ़त मिली थी।
हालांकि, इस बार कांग्रेस के बागी नेता राजेश जून, जो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, ने पार्टी के वोट बैंक में काफी सेंध लगा दी है। इस स्थिति में कांग्रेस के लिए बहादुरगढ़ सीट एक चुनौती बन गई है। इसी कारण सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने विभिन्न गांवों और शहर में तीन बार दौरा किया है और कई जनसभाओं का आयोजन किया है।
सीएम हुड्डा ने किया दो बार दौरा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी अपने गढ़ की इस सीट को जीतने के लिए दो बार हलके में दौरा कर चुके हैं। पिता-पुत्र राजेंद्र जून को ईमानदार और स्वच्छ छवि का बताते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित कर रहे हैं और साथ ही मतदाताओं से यह अपील भी कर रहे हैं कि वे वोट काटने वालों को वोट न दें।
इस बीच, राहुल गांधी का मंगलवार को होने वाला रोड शो और जनसभा कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया है। राहुल गांधी शहर में जनसभा करके शहरी वोटरों को आकर्षित करने का प्रयास करेंगे और वहीं, गांवों में रोड शो और नुक्कड़ जनसभा के माध्यम से ग्रामीणों को पार्टी के पक्ष में संगठित करने का प्रयास किया जाएगा। राहुल के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं।