रोहतक में हिमानी मर्डर केस सुलझा। आरोपी सचिन मुंडका से गिरफ्तार। पैसे के विवाद में गला घोंटकर हत्या की। पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर लिया।
Himani Murder Case: कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्याकांड (Himani Murder Case) की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने आरोपी सचिन उर्फ ढिल्लू को दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किया है। झज्जर जिले के खैरपुर गांव निवासी 30 वर्षीय सचिन को पुलिस ने अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
पैसों के लेन-देन में हुआ था झगड़ा
पुलिस जांच में सामने आया है कि हिमानी और सचिन के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी विवाद में सचिन ने हिमानी की हत्या कर दी। 28 फरवरी को सचिन, हिमानी के घर आया था, जहां दोनों के बीच बहस हुई और गुस्से में सचिन ने पहले हिमानी के हाथ बांधे और फिर चार्जर के तार से उसका गला घोंट दिया।
हत्या के बाद सूटकेस में शव पैक कर ठिकाने लगाया
हत्या के बाद सचिन ने हिमानी के शव को नीले रंग के सूटकेस में बंद कर दिया। उसने हिमानी की स्कूटी से अपनी दुकान जाकर वहां उसके आभूषण, मोबाइल और लैपटॉप छिपा दिए। रात करीब 11 बजे वह फिर हिमानी के घर आया और ऑटो में शव को रोहतक के दिल्ली बाइपास ले गया। वहां से बस पकड़ी और 25 किमी दूर सांपला पहुंचकर फ्लाईओवर के पास सुनसान इलाके में सूटकेस फेंक दिया।
सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन से आरोपी तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने हिमानी के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, जिसमें सचिन रात को सूटकेस ले जाते हुए दिखा। इसके अलावा, पुलिस ने हिमानी के मोबाइल फोन को ट्रेस किया, जिससे सचिन की लोकेशन का पता चला। इन सुरागों के आधार पर पुलिस ने उसे दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किया।
फेसबुक से हुई थी दोस्ती, शादीशुदा था आरोपी
पुलिस जांच में पता चला है कि सचिन की हिमानी से दोस्ती डेढ़ साल पहले फेसबुक पर हुई थी। सचिन पहले से शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता था। वह कानौंदा गांव में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था। हिमानी के घर में अकेले रहने का फायदा उठाकर वह अक्सर वहां आता था।
भाई ने की फांसी की मांग
पुलिस ने सोमवार को सचिन की गिरफ्तारी की पुष्टि की, जिसके बाद हिमानी के परिवार ने उसका शव अंतिम संस्कार के लिए लिया। भाई जतिन ने बहन को मुखाग्नि दी और आरोपित को फांसी देने की मांग की।