एक बच्चे को उसके घर से किडनैप किया गया था, जब पुलिस ने आरोपी के साथ उसे खोज निकाला तो एक अजीब घटना सामने आई। दरअसल बच्चा माता-पिता को छोड़कर किडनैपर के गले लगकर रोने लगा।
जयपुर: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा किडनैपर से लिपटकर रोते हुए नजर आ रहा है। बच्चा अपने अपहरणकर्ता को छोड़ना ही नहीं चाहता है। अब पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है। असल में, इस बच्चे का अपहरण जयपुर से किया गया था। बच्चे और उसके अपहरणकर्ता को उत्तर प्रदेश के मथुरा से गिरफ्तार किया गया। बता दें किडनैपर का नाम तनुज चाहर है, जो यूपी पुलिस का निलंबित हेड कांस्टेबल हैं। आइए, इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कैसे हुआ बच्चे का अपहरण?
जयपुर शहर में एक महिला ने केस दर्ज कराया है जिसमें कहा गया है कि 14 जून को चार लोग उसके 11 माह के बच्चे कुक्कु को उसके घर से उठाकर ले गए। महिला के परिवार के सदस्य आरोपियों में से एक व्यक्ति को पहचानते थे, जिसका नाम तनुज चाहर है। तनुज चाहर परिवादी के मामा का बेटा है और उत्तर प्रदेश पुलिस में जिला अलीगढ़ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था। आरोपियों ने बच्चे के परिवार वालों के साथ मारपीट की और जबरदस्ती बच्चे को ले गए। इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और मामले की जांच शुरू की। मथुरा और वृंदावन में तलाशी के दौरान टीम को जानकारी मिली कि तनुज चाहर ने अपनी दाढ़ी बढ़ा ली है और वह साधु का चोला पहनकर वृंदावन के परिक्रमा मार्ग और यमुना जी के खादर क्षेत्र में कहीं कुटिया बनाकर रह रहा हैं।
पुलिस की पकड़ में कैसे आया आरोपी?
आरोपी तनुज चाहर उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष टीम और सर्विलांस टीम में तैनात रह चुका था, जिससे उसे पुलिस की कार्यशैली की अच्छी समझ थी। इसी कारण पुलिस की विशेष टीम ने अपना रूप बदलकर साधु का वेश धारण किया और यमुना जी के खादर क्षेत्र में भजन गाते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। अंततः पुलिस को आरोपी की लोकेशन मिली और उन्होंने उसे पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन जब तनुज को पुलिस के आने की भनक लगी, तो उसने अपहृत बालक को गोद में लेकर खेतों की ओर भागना शुरू कर दिया। पुलिस ने उसका पीछा किया और लगभग 8-10 किलोमीटर तक खेतों में दौड़कर उसे पकड़ लिया।
आरोपी ने क्यों किया था बच्चे का अपहरण?
पुलिस ने घटना के उद्देश्य के संबंध में भी जानकारी प्रदान की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी तनुज चाहर परिवादी और अपहृत बालक पृथ्वी को अपने पास रखना चाहता था। हालांकि, बालक उसकी संगति में नहीं जाना चाहता था। ऐसे में आरोपी ने महिला के घर पहुँचकर जबरदस्ती उसके बच्चे का अपहरण कर लिया।