Columbus

Jharkhand: बीआर सारंगी बने झारखंड High Court के चीफ जस्टिस, राष्ट्रपति की मंजूरी पर कार्यवाहक S. चंद्रशेखर की लेंगे जगह

Jharkhand: बीआर सारंगी बने झारखंड High Court के चीफ जस्टिस, राष्ट्रपति की मंजूरी पर कार्यवाहक S. चंद्रशेखर की लेंगे जगह
अंतिम अपडेट: 03-07-2024

राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद झारखंड हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस (New Chief Justice) बीआर सारंगी होंगे। इसको लेकर केंद्र सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

New Chief Justice: जस्टिस बीआर सारंगी झारखंड हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस चुने गए हैं। इसको लेकर केंद्र सरकार की ओर से एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। बताया गया कि जस्टिस सारंगी ओडिशा High Court के मुख्य जज है। इस दौरान पूर्व में सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने उन्हें झारखंड हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाए जाने की केंद्र सरकार से अनुशंसा की थी।

झारखंड High Court का चीफ जस्टिस

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की सेवानिवृति के बाद ओडिशा हाई कोर्ट के सीनियर जस्टीस डॉ. बी आर सारंगी को झारखंड High Court का चीफ जस्टिस बनाया गया है। राष्ट्रपति ने इस फैसले पर मंजूरी दे दी है।

जस्टिस S. चंद्रशेखर की ली जगह

बतादें कि झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की सेवानिवृति के बाद कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में S. चंद्रशेखर को जिम्मेदारी दी गई थी। इसके बाद केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार अब चीफ जस्टिस S. चंद्रशेखर का ट्रांसफर राजस्थान High Court कर दिया गया है। बताया कि उनकी ओर से कॉलेजियम को अपने ट्रांसफर किए जाने का आग्रह किया गया था।

Leave a comment