झारखंड चुनाव 2024: झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियों में BJP का नया दांव, जानें रणनीतिक समीकरण

झारखंड चुनाव 2024: झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियों में BJP का नया दांव, जानें रणनीतिक समीकरण
Last Updated: 2 घंटा पहले

भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए अपने सभी स्टार कार्यकर्ताओं को मैदान में उतार दिया है. फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती धनबाद से जामताड़ा तक और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बांग्ला भाषी इलाकों में प्रचार कर रहे हैं. शोभा यादव समेत कई बड़े नेता प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्वाचन क्षेत्र धनवार में कैंप कर रहे हैं।

रांची. भारतीय जनता पार्टी ने दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए अपने सभी स्टार कार्यकर्ताओं को मैदान में उतार दिया है. फिल्म अभिनेता और बंगाल बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती धनबाद से जामताड़ा तक चुनाव प्रचार कर रहे हैं. आपको बता दें कि संथाल परगना में बांग्ला भाषी मतदाताओं की भी बड़ी संख्या है।

इसी तरह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इस समुदाय के प्रभाव वाले इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. शोभा यादव समेत कई बड़े नेताओं ने भी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्वाचन क्षेत्र धनवार में कैंप किया।

राजमहल क्षेत्र में मल्लाह जाति के लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए, इस समुदाय के कई नेता भाजपा के लिए लड़ने के लिए बिहार से आए थे। हालाँकि, इन प्रबंधकों को अन्य क्षेत्रों में भी भेजा जाता है। बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने झारखंड चुनाव में पार्टी को समर्थन देने के लिए देशभर से अपनी टीम भेजी है।

सुरेन और कुरहान के चंपा नेता संताल परगना में मजबूत स्थिति

स्थानीय चुनाव के बाद पूर्व प्रधानमंत्री चंपई सोरेन संताल परगना जिले में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. यहाँ बहुत से संथाल रहते हैं।

शम्पाई सोरेन ने बांग्लादेश के अतिक्रमण से आदिवासी समुदायों को होने वाले नुकसान के बारे में खुलकर बात की है. कल्हान क्षेत्र के अन्य आदिवासी नेता भी चुनाव प्रचार के लिए दूसरे चरण की सभी सीटों का दौरा कर रहे हैं।

कस्मारा में बीडीपी राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठक आज

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा के केंद्रीय मंत्री की चुनावी रैली को लेकर बोकारो जिले के कसमार प्रखंड में तैयारी पूरी कर ली गयी है. भाजपा रविवार को सपहटा और ब्लॉक में राष्ट्रीय चुनावी सभा में एनडीए प्रत्याशी डॉ. एनडीए को वोट देगी। गोमिया जिले से लंबोदर महतो बोलेंगे।

शनिवार को प्रशासन के अधिकारियों के साथ भाजपा आजसू पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. विधानसभा अध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने कहा कि आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो, विहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन और एनडीए प्रत्याशी डाॅ. लंबोदर महतो चुनावी सभा में शामिल होंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा गीत कोड़ा के साथ पकड़िया पहुंचे

दूसरे दौर के मतदान पर सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. इसी सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री मधुकुड़ा अपनी पत्नी जीता कुड़ा के साथ शुक्रवार की देर शाम पाकुड़िया पहुंचे और शनिवार की सुबह महेशपुर विधानसभा में चुनाव प्रचार का नेतृत्व किया।

इस दौरान मधुकुड़ा और गीता कुड़ा ने पुरजांजलि, मोहनपुर और राजदह समेत दर्जनों गांवों का दौरा किया और लोगों से महेशपुर से भाजपा प्रत्याशी नवनीत हेम्ब्रम के लिए वोट करने की अपील की. इस दौरान मधुकुड़ा हेमंत सोरेन सरकार के बेहद आलोचक रहे।

उन्होंने कहा कि अपने पांच साल के कार्यकाल में हेमंत सरकार बेरोजगारों को नौकरी देने में विफल रही है. इस सरकार ने राज्य में एक भी डॉक्टर या इंजीनियर नहीं बनाया है. हालांकि अभी तक सिर्फ ठेकेदार ही पैदा हुए हैं, प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो यहां डॉक्टर और इंजीनियर पैदा किये जायेंगे। युवाओं को नौकरी दी जाती है।

Leave a comment