झुंझुनूं: गणतंत्र दिवस से पूर्व निकाली देशभक्ति रैली, जिला शिक्षा अधिकारी अनुसुइया ने दिखाई हरी झंडी

झुंझुनूं: गणतंत्र दिवस से पूर्व निकाली देशभक्ति रैली, जिला शिक्षा अधिकारी अनुसुइया ने दिखाई हरी झंडी
subkuz.com
Last Updated: 04 फरवरी 2024

झुंझुनू शहर में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) की पूर्व संध्या पर स्काउट गाइड्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति रैली का आयोजन किया गया. बताया कि ADM चंद कुमार दुबे, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसुइया और डिप्टी शंकर लाल छाबा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहीद कर्नल जे पी जानू स्कूल से शुरू होकर बस स्टैंड, नगरपरिषद, कलेक्टर सर्किल से होते हुए शहीद स्मारक पार्क सम्पन्न हुई।

महापुरुषों की जीवनी से मिली सीख

Subkuz.com के अनुसार शहर में देशभक्ति रैली का आयोजन जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग और स्काउट गाइड गाइड्स के संयुक्त रूप से किया गया. रैली के दौरान विधार्थियों द्वारा जोश के साथ देशभक्ति नारे लगाए। रैली के दौरान एडीएम दुबे ने बताया कि युवा सशक्त(b) होगा तो हमारा देश भी सशक्त होगा। हम सभी को देश को आजादी दिलाने वाले महापुरुषों के पद चिन्ह पर चलना चाहिए और उनके जीवन चरित्र को अपने जीवन में उतारना हैं।

रैली में उपस्थित जन प्रतिनिधि

जानकारी के अनुसार देशभक्ति रैली के दौरान महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विजेंद्र राठौड़, सी.ओ. स्काउट महेश कालावत, प्रधानाचार्य   राजेंद्र सैनी, उप जिला शिक्षा अधिकारी खेल रामेश्वरी, मोहम्मद अयाज, तहसीलदार सुरेंद्र चौधरी, शारीरिक शिक्षक रणवीर शेखावत, सुनील कुमार, रामदेव सिंह सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल थे।

Leave a comment