आबूसर स्थित ग्रामीण हाट में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की ओर से शुक्रवार (19 जनवरी) से शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला शुरू हो रहा हैं. मेले को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं. मेले में इस बार कुछ खास स्टॉल लगाई गई, जिनमें नागपुर की ज्वेलरी, औरंगाबाद की हेंडलूम, आसाम का बैम्बू, जयपुर की ब्लू पॉटरी सहित 170 स्टॉल लगी हैं. मेले में सुबह खेल-कूद प्रतियोगिता होगी तथा शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुति दी जाएगी.
मेला आयोजन कार्यकर्ताओं के अनुसार
मेला आयोजन कार्यकर्ताओं ने subkuz.com को बताया कि हर साल आबूसर में हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जाता हैं. इस बार 19 जनवरी से 28 जनवरी 2024 तक मेले का आयोजन किया जाएगा. मेले का उद्धघाटन सांसद रिबन काटकर करेंगे. इस बार मेले में कई प्रतियोगिता और स्टॉल का विस्तार किया गया है. इसलिए मेले में बड़ी संख्या में लोग और विदेशी शैलानियों की भीड़ रहेगी. सभी मेले का मजा उठाने आएंगे.
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने बताया कि इस बार मेले को आकर्षित बनाने का प्रयास किया गया. किसानों के लिए कृषि संयंत्र, दैनिक उपयोग के उत्पाद, हस्तशिल्प के उत्पाद की दुकानें लगाई गई हैं. मेले में बच्चों के लिए झूलो के प्रबंध भी किये गए है. बताया कि छात्र-छात्राओं के लिए खेल-कूद प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता और महिलाओं के लिए कबड्डी, मटका दौड़, रसा खींच आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. मेले में सुबह 11 बजे से खेलकूद प्रतियोगिता और 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.