‘छोरी 2’ का ट्रेलर आ चुका है, और फैंस अब इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जानिए, यह फिल्म कब और कहां देखने को मिलेगी?
एंटरटेनमेंट डेस्क: साल 2021 में आई हॉरर फिल्म ‘छोरी’ ने दर्शकों को डर और रोमांच से भरपूर अनुभव दिया था। अब इस फिल्म का सीक्वल ‘छोरी 2’ दर्शकों को और भी ज्यादा डराने के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया, जिसने फैंस के रौंगटे खड़े कर दिए। इस बार की कहानी लोक कथाओं, तिलिस्मी ताकतों और एक मां के साहस के इर्द-गिर्द घूमती है। अगर आप भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आइए जानते हैं ‘छोरी 2’ की रिलीज डेट और इससे जुड़ी खास जानकारी।
कब और कहां देख सकते हैं ‘छोरी 2’?
फिल्म ‘छोरी 2’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। यह फिल्म 11 अप्रैल 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव रूप से स्ट्रीम होगी। भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा।
रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर
फिल्म ‘छोरी 2’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। इस बार कहानी एक रहस्यमयी अंडरग्राउंड गुफा और उसमें छिपे डरावने रहस्यों के इर्द-गिर्द घूमती है।
• नुसरत भरुचा का किरदार साक्षी, जो पहले ही कई खौफनाक घटनाओं का सामना कर चुकी है, अब अपनी बेटी इशानी को बचाने के लिए और भी भयावह शक्तियों से टकराने वाली है।
• सोहा अली खान का रहस्यमयी किरदार ‘दासी मां’ फिल्म में एक नया सस्पेंस लेकर आता है, जो डर और अनिश्चितता को और बढ़ा देता है।
• ट्रेलर में दिखाए गए भूतिया रीति-रिवाज, लोक कथाओं से जुड़ी कहानियां और अजीबो-गरीब आकृतियां इसे एक और भी डरावनी हॉरर फिल्म बनाते हैं।
ओवरऑल, ट्रेलर एक मजबूत भावनात्मक कहानी और दिल दहला देने वाले हॉरर का जबरदस्त मिश्रण पेश करता है।
‘छोरी 2’ की दमदार स्टार कास्ट
• नुसरत भरुचा – साक्षी के किरदार में वापसी
• सोहा अली खान – दासी मां के रहस्यमयी किरदार में
• गश्मीर महाजनी – अहम भूमिका में
• सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन, हार्दिका शर्मा – सपोर्टिंग कास्ट में
फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है, जबकि इसे टी-सीरीज, एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट, साइक और टैमारिस्क लेन प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है।
फैंस क्यों देखना चाहते हैं ‘छोरी 2’?
• इस बार हॉरर का स्तर पहले से कहीं ज्यादा भयावह और रहस्यमयी होने वाला है।
• फिल्म में भारतीय लोक कथाओं और तांत्रिक शक्तियों का अनूठा मिश्रण देखने को मिलेगा।
• नुसरत भरुचा एक सशक्त महिला किरदार में दिखाई देंगी, जो अपनी बेटी के लिए अंधकार से लड़ती है।
अब फैंस को 11 अप्रैल 2025 का इंतजार है, जब यह फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी और एक बार फिर से डर की नई परिभाषा गढ़ेगी।