मायावती ने वक्फ विधेयक पर असहमति जताई, भाजपा पर जल्दबाजी में विधेयक लाने का आरोप लगाया। उन्होंने दुरुपयोग की आशंका जताई और मुस्लिम समुदाय का समर्थन करने का वादा किया।
Waqf Amendment Bill: बसपा प्रमुख मायावती ने वक्फ विधेयक को लेकर असहमति जताई और केंद्र सरकार पर जल्दबाजी में इसे पारित कराने का आरोप लगाया। उन्होंने इस विधेयक से जुड़े लोगों के संदेहों को दूर करने के लिए और समय देने की बात कही।
दुरुपयोग की आशंका जताते हुए मुस्लिमों का समर्थन
मायावती ने यह भी कहा कि यदि केंद्र सरकार इस विधेयक का दुरुपयोग करती है, तो उनकी पार्टी मुस्लिम समुदाय का पूरा साथ देगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस विधेयक के जरिए भाजपा ने महत्वपूर्ण मुद्दों को बिना स्पष्टता के जल्दबाजी में लाकर इसे पास कराया।
मायावती का ट्वीट
वक्फ संशोधन विधेयक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मायावती ने एक्स पर लिखा कि यह विधेयक जिस तरह से जल्दी में पास हुआ है, वह उचित नहीं था। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि केंद्र सरकार इस विधेयक को समझाने के लिए और समय देती और जनता के संदेहों को दूर करती, तो इसे और बेहतर तरीके से पेश किया जा सकता था।
बसपा का मुस्लिम समुदाय के पक्ष में समर्थन
मायावती ने आगे कहा कि, "दुख की बात यह है कि सरकार ने इस विधेयक को जल्दीबाजी में पास कराया है और यदि इसका दुरुपयोग हुआ, तो पार्टी मुस्लिम समाज का पूरा समर्थन करेगी।"