प्रियदर्शन की हॉरर-कॉमेडी 'भूत बंगला' (Bhoot Bangla) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 18 साल बाद वह फिर से अक्षय कुमार के साथ हॉरर फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका क्लाइमेक्स 2026 में धमाल मचाने वाला है।
एंटरटेनमेंट डेस्क: प्रियदर्शन की हॉरर-कॉमेडी 'भूत बंगला' (Bhoot Bangla) को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। 18 साल बाद प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी एक बार फिर हॉरर फिल्म में धमाल मचाने को तैयार है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार अक्षय के साथ तब्बू भी अहम भूमिका निभा रही हैं। फिल्म का क्लाइमेक्स एकदम चौंकाने वाला होगा, जहां काले जादू की कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आएगा। इस थ्रिलर फिल्म का अंत दर्शकों को 'भूल भुलैया' जैसी रोमांचक फीलिंग देने वाला है।
हैदराबाद में होगा Bhoot Bangla का भयानक क्लाइमेक्स शूट
फिल्म की शूटिंग अब अपने अंतिम चरण में है। जल्द ही अक्षय कुमार, तब्बू और अन्य कलाकार हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में फिल्म का क्लाइमेक्स शूट करेंगे। खबरों के मुताबिक, आर्ट डायरेक्टर सबू सिरिल ने रामोजी स्टूडियो में एक भव्य महल का सेट तैयार किया है, जहां काले जादू और रहस्य से भरा ये सीन फिल्माया जाएगा। इस सीन में अक्षय कुमार एक जादूगर के किरदार में दिखेंगे, जो अंधविश्वास और काले जादू से जुड़े मिथकों को तोड़ने का काम करेगा।
लंदन में होगी गानों की शूटिंग
क्लाइमेक्स की शूटिंग के बाद फिल्म की टीम लंदन रवाना होगी, जहां कुछ महत्वपूर्ण सीन और गानों को शूट किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के लिए भारी वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसलिए प्रियदर्शन चाहते हैं कि मई 2025 तक पूरी शूटिंग खत्म हो जाए, ताकि पोस्ट-प्रोडक्शन टीम को पर्याप्त समय मिल सके। फिल्म अप्रैल 2026 में रिलीज़ के लिए तैयार होगी।
क्या होगी 'Bhoot Bangla' की कहानी?
'भूत बंगला' की कहानी पूरी तरह 'काले जादू' और रहस्यमयी घटनाओं पर आधारित होगी। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में एक ऐसी कुप्रथा को उजागर किया जाएगा, जिस पर आज भी कई भारतीय विश्वास करते हैं। प्रियदर्शन ने इसकी स्क्रिप्ट को प्राचीन वेदों और ग्रंथों से प्रेरित बताया है। जिस तरह 'भूल भुलैया' ने मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे को दर्शकों के सामने रखा था, उसी तरह 'भूत बंगला' अंधविश्वास और काले जादू के पीछे छिपे सच को दिखाने का प्रयास करेगी।
अक्षय कुमार और तब्बू की जोड़ी मचाएगी धमाल
इस फिल्म में अक्षय कुमार और तब्बू की जोड़ी पहली बार किसी हॉरर-कॉमेडी फिल्म में एक साथ नजर आएगी। इससे पहले 'भूल भुलैया' में अक्षय कुमार ने हॉरर-कॉमेडी के फॉर्मूले से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि 'भूत बंगला' भी डर और हंसी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन लेकर आएगी।
फिल्म की कहानी, लोकेशन और वीएफएक्स को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि 'भूत बंगला' हॉरर-कॉमेडी की दुनिया में एक नया बेंचमार्क सेट कर सकती है। अब देखना होगा कि प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की यह जोड़ी 2026 में बॉक्स ऑफिस पर कितनी बड़ी धमाल मचाती है।