Waqf Amendment Bill: जेपीसी बैठक में वक्फ बिल पर बवाल, ओवैसी सहित कई सांसद सस्पेंड

Waqf Amendment Bill: जेपीसी बैठक में वक्फ बिल पर बवाल, ओवैसी सहित कई सांसद सस्पेंड
Last Updated: 7 घंटा पहले

क्फ संशोधन बिल पर जेपीसी बैठक में हंगामा हुआ। असदुद्दीन ओवैसी और कल्याण बनर्जी समेत 10 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड किया गया। हंगामे के बीच मार्शल बुलाने पड़े।

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल पर बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में शुक्रवार को जोरदार हंगामा हुआ। बैठक के दौरान असदुद्दीन ओवैसी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बनर्जी समेत 10 विपक्षी सांसदों को एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया। विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि उनकी बातों को सुना नहीं जा रहा है।

नोकझोंक और मार्शल बुलाने की नौबत

बैठक के दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बीच तीखी नोकझोंक हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि मार्शल को बुलाने की स्थिति पैदा हो गई। विपक्ष का दावा है कि उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया, जबकि भाजपा का कहना है कि विपक्ष बैठक में व्यवधान उत्पन्न कर रहा है।

निलंबित सांसदों की सूची

सस्पेंड किए गए सांसदों में कल्याण बनर्जी, मोहम्मद जावेद, ए राजा, असदुद्दीन ओवैसी, नसीर हुसैन, मोहिबुल्लाह, मोहम्मद अब्दुल्ला, अरविंद सावंत, नदीम-उल-हक और इमरान मसूद शामिल हैं। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इन सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे समिति ने मंजूरी दे दी।

मीरवाइज उमर फारूक की उपस्थिति पर विवाद

बैठक में कश्मीर के धार्मिक प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक को बुलाया गया था। विपक्ष ने इस पर आपत्ति जताई और दावा किया कि यह भाजपा की दिल्ली चुनावों से जुड़ी रणनीति का हिस्सा है। विपक्ष का कहना था कि वक्फ संशोधन विधेयक पर जल्दबाजी में रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

विपक्षी नेताओं का आरोप: "जेपीसी बनी तमाशा"

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बैठक के बाद कहा कि यह पूरी प्रक्रिया राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने आरोप लगाया कि बैठक की कार्यवाही में विपक्ष के विचारों को कोई तवज्जो नहीं दी जा रही। बनर्जी ने कहा, "यह पूरी प्रक्रिया एक अघोषित आपातकाल जैसी है। भाजपा चीजों को तेजी से निपटाने की कोशिश कर रही है।"

भाजपा का पक्ष: "संसदीय लोकतंत्र का अपमान"

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "विपक्ष के सदस्य, विशेष रूप से असदुद्दीन ओवैसी, ने बैठक के दौरान अनुचित व्यवहार किया और संसदीय लोकतंत्र के खिलाफ काम किया।" भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने आरोप लगाया कि विपक्ष ने जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया।

वक्फ संशोधन विधेयक पर विवाद

यह विधेयक 8 अगस्त को लोकसभा में पेश किया गया था, जिसके बाद जेपीसी का गठन किया गया। विपक्ष ने इस विधेयक को मुस्लिम समुदाय के धार्मिक अधिकारों के खिलाफ बताया है, जबकि भाजपा का कहना है कि इससे वक्फ बोर्ड की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही आएगी।

बैठक स्थगित

जेपीसी की बैठक 27 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्षी नेताओं ने मांग की है कि विधेयक के संशोधनों पर खंड-दर-खंड चर्चा की जाए। वहीं, भाजपा का कहना है कि सभी संशोधनों पर पहले ही विस्तृत विचार-विमर्श किया जा चुका है।

Leave a comment