Columbus

IPL 2025 Orange-Purple Cap: केकेआर की जीत से किसका दबदबा बरकरार? देखें लिस्ट

🎧 Listen in Audio
0:00

वेंकटेश अय्यर की विस्फोटक बल्लेबाजी और वैभव अरोड़ा-वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी से केकेआर ने SRH को 80 रन से हराया। ऑरेंज कैप निकोलस पूरन और पर्पल कैप नूर अहमद के पास रही।

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 80 रन से हराकर जबरदस्त जीत दर्ज की। इस मुकाबले में वेंकटेश अय्यर (60 रन) की विस्फोटक बल्लेबाजी और वैभव अरोड़ा (3/29) व वरुण चक्रवर्ती (3/22) की शानदार गेंदबाजी ने कोलकाता को जीत दिलाई।

KKR ने 200 रन का लक्ष्य दिया, SRH हुआ ढेर

ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 16.4 ओवर में सिर्फ 120 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ कोलकाता पांचवें स्थान पर पहुंच गई, जबकि हैदराबाद 10वें स्थान पर खिसक गई।

ऑरेंज कैप: निकोलस पूरन टॉप पर

आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची इस प्रकार है:

निकोलस पूरन (LSG) – 3 मैच, 189 रन

साई सुदर्शन (GT) – 3 मैच, 186 रन

जोस बटलर (GT) – 3 मैच, 166 रन

श्रेयस अय्यर (PBKS) – 2 मैच, 149 रन

ट्रेविस हेड (SRH) – 4 मैच, 140 रन

लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन 63 की औसत से 189 रन बनाकर इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं।

पर्पल कैप: नूर अहमद सबसे आगे

आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची इस प्रकार है:

नूर अहमद (CSK) – 3 मैच, 9 विकेट

मिचेल स्टार्क (DC) – 2 मैच, 8 विकेट

जोश हेजलवुड (RCB) – 3 मैच, 6 विकेट

साई किशोर (GT) – 3 मैच, 6 विकेट

शार्दुल ठाकुर (LSG) – 3 मैच, 6 विकेट

चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद 9 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं, जबकि मिचेल स्टार्क एक विकेट की दूरी पर हैं।

Leave a comment