12वीं बोर्ड परीक्षा: झुंझुनूं में पहला पेपर कल से:तैयारियां पूरी, बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 256 परीक्षा केन्द्र,

12वीं बोर्ड परीक्षा: झुंझुनूं में पहला पेपर कल से:तैयारियां पूरी, बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 256 परीक्षा केन्द्र,
Last Updated: 09 मई 2023

झुंझुनूं जिले में 12वीं की परीक्षाएं आज से प्रारंभ हो गई। पहला पेपर शुक्रवार को चार परीक्षा केन्द्रों पर होगा। बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन ने अंतिम रूप दिया। इस बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा में पारदर्शिता बढ़ाने और कड़ी निगरानी में परीक्षा करवाने के लिए बड़ा बदलाव किया है।

प्रदेश के सभी परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षक के साथ पर्यवेक्षकों को निगरानी का जिम्मा सौंपा है। पहले केन्द्राधीक्षक ही पुलिस थाने से पेपर लेकर परीक्षा केन्द्र पर लाते थे और परीक्षा के बाद उत्तरपुस्तिकाओं को सील कराकर संग्रहण केन्द्र पर भिजवाते थे। लेकिन इस बार की परीक्षा के लिए पर्यवेक्षकों को अहम जिम्मेदारी दी गई है।

वे पुलिस थाने से पेपर लेकर आने से परीक्षा के बाद कॉपियों को सील कराने तक खुद की निगरानी में कराएंगे। इसके साथ ही बोर्ड की परीक्षा होने पर उसी दिन कॉपियां संग्रहण केन्द्रों पर जमा कराई जानी है। इसके लिए जिले में चिड़ावा व झुंझुनूं में बोर्ड ने संग्रहण केन्द्र स्थापित किए हैं। इस बार ये काम पर्यवेक्षको को दिया गया है।

बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 256 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनकी निगरानी के लिए उड़नदस्तों का गठन किया गया है।

DEO सुभाषचंद्र ढ़ाका ने बताया कि इस बार बोर्ड के निर्देश पर पर्यवेक्षक केन्द्राधीक्षक के साथ पेपर लेकर आने के साथ ही कॉपी सील कराने तक की पूरी जिम्मेदारी निभाएंगे। इसको लेकर जिले के सभी पर्यवेक्षकों को सूचित कर दिया गया है।

 पहला पेपर 10 मार्च को चार केन्द्रों पर होगा 

जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर शुक्रवार को होगा। इसमें जिले के चार परीक्षा केन्द्रों नवलगढ़, सूरजगढ़, खेतड़ी व पिलानी के एक-एक परीक्षा केन्द्र पर एग्जाम होगी। इसके बाद दूसरा पेपर 14 मार्च को जिले के दो परीक्षा केन्द्रों पंचलगी व किठाना में होगा।

इसके बाद तीसरा पेपर 15 मार्च को 10 परीक्षा केन्द्रों पर होना है। इनमें झुंझुनूं, नवलगढ़, सूरजगढ़, खेतड़ी, बुहाना, डूमरा, चिड़ावा, उदयपुरवाटी, बड़ागांव व मलसीसर के एक-एक परीक्षा केन्द्र पर एग्जाम होगी। दूसरी ओर 10वीं की बोर्ड परीक्षा 16 मार्च से प्रारंभ होगी। परीक्षा एक ही पारी में सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक होगी।

बोर्ड परीक्षा के लिए 256 पर्यवेक्षक व चार फ्लाइंग टीमें गठित

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए जिले में 256 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। इनके लिए शिक्षा विभाग ने हर केन्द्र पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। जिले में बोर्ड ने दो परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखेगा। तो वही हर केन्द्र पर परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

 

इसके अलावा शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए जिलास्तर पर चार फ्लाइंग टीमों का गठन किया है। इनमें हर टीम को तीन-तीन ब्लॉक के परीक्षा केन्द्रों की जांच का जिम्मा दिया गया है।

Leave a comment