J&K Election 2024: चन्नापोरा विधानसभा सीट से ताल ठोकेंगे सैयद अल्ताफ बुखारी, अपनी पार्टी ने 24 और उम्मीदावरों की लिस्ट की जारी, देखें...

J&K Election 2024: चन्नापोरा विधानसभा सीट से ताल ठोकेंगे सैयद अल्ताफ बुखारी, अपनी पार्टी ने 24 और उम्मीदावरों की लिस्ट की जारी, देखें...
Last Updated: 30 अगस्त 2024

अपनी पार्टी (AP) ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए 24 अन्य प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। पार्टी के अध्यक्ष अत्लाफ बुखारी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और वह चन्नापोरा सीट से ताल ठोकेंगे।

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में अपनी पार्टी (AP) ने विधानसभा चुनावों के लिए अपने 24 और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। ये उम्मीदवार दूसरे और तीसरे चरण के चुनावों में अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ मुकाबला करेंगे। अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी का नाम भी इस सूची में शामिल है और वह चन्नापोरा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। यह ध्यान देने योग्य है कि इन चुनावों में अपनी पार्टी का सामना भारतीय जनता, पीडीपी और कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन से होगा।

अपनी पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारे उम्मीदवार

अपनी पार्टी की ओर से दूसरे और तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है: मोहम्मद अशरफ मीर को लाल चौक सीट, जफर हबीब शाह को सेंट्रल-शालटेंग सीट, मोहम्मद अशरफ पालपोरी को ईदगाह सीट, सैयद मुजफ्फर रिजवी को भीरवाह सीट, रियाज भड़ाना को खान साहिब सीट, गुलाम हसन मीर को गुलमर् सीट, यावर दिलावर मीर को रफियाबाद सीट, गुलाम मोहम्मद वार को सोपोर सीट, शब्बीर अहमद लोन को बारामूला सीट, रियाज अहमद शेख को पट्टन सीट, शब्बीर अहमद शाह को वागूरा क्रीरी और इम्तियाज अहमद पर्रे को सोनावारी सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया हैं।

विजयपुर सीट से एडवोकेट मंजीत सिंह पर खेला दाव

अपनी पार्टी ने राजा मंजूर को कुपवाड़ा सीट, मोहम्मद अमीन भट को कुपवाड़ा सीट, अब्दुल रहीम वानी को लोलाब सीट, डॉक्टर नूर-उद-दीन शाह को त्रेहगाम सीट, मोहम्मद मुनव्वर ख्वाजा को लंगेट सीट, मंजीत सिंह को विजयपुर सीट, एडवोकेट साहिल भारती को रामगढ़ सीट, एडवोकेट लवली मंगोल को सांबा (SC) सीट, चौधरी यासिर अली को बानी सीट, सैयद मंजूर हुसैन शाह को राजौरी (ST) और शाह मोहम्मद तांत्रे को पुंछ हवेली सीट से टिकट प्रदान किया है। ध्यान रहे कि वोटिंग 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगी, जबकि वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को की जाएगी।

2014 के चुनाव पार्टियों ने कितनी-कितनी सीट जीती?

बता दें साल 2014 में हुए विधानसभा चुनावों में किसी भी राजनीतिक पार्टी को स्पष्ट बहुमत प्राप्त नहीं हुआ था। इन चुनावों में पीडीपी ने 28 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में अपनी पहचान बनाई, जबकि बीजेपी ने 25 सीटों पर विजय प्राप्त की थी। नेशनल कॉन्फ्रेंस को इस चुनाव में 15 सीटों पर सफलता मिली, वहीं कांग्रेस ने भी 12 सीटों पर जीत हासिल की। इसके अतिरिक्त, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने 2 सीटें, सीपीएम ने 1, जेकेपीडीएफ ने 1 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

Leave a comment
 

Latest News