भोलेनाथ के भक्तों के लिए खुशखबरी! विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि और समय महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर तय कर लिया गया है। 2 मई को प्रातः 7 बजे वृष लग्न में विधि-विधान के साथ कपाट खोले जाएंगे, जिससे श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे।
रुद्रप्रयाग: श्री केदारनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 2 मई को प्रातः 7 बजे बैशाख मास, मिथुन राशि और वृष लग्न में विधि-विधान से खुलेंगे। भगवान भैरवनाथ जी की पूजा 27 अप्रैल को होगी, जबकि बाबा केदार की पंचमुखी डोली 28 अप्रैल को श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में पंचांग गणना के पश्चात यह तिथि निश्चित की गई।
उखीमठ में हुई पंचांग गणना
महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भव्य आयोजन किया गया, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर को फूलों से सजाया गया और भक्तों ने भजन-कीर्तन कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। पंचांग गणना के बाद धर्माचार्यों और वेदपाठियों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर कपाट खुलने की तिथि घोषित की। इस शुभ अवसर पर श्री केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, तथा पंचगाई समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली यात्रा का कार्यक्रम
श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली परंपरागत यात्रा के तहत विभिन्न पड़ावों से होते हुए केदारनाथ धाम पहुंचेगी। यात्रा का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
* 27 अप्रैल – भगवान भैरवनाथ जी की पूजा-अर्चना होगी।
* 28 अप्रैल – श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से पंचमुखी डोली प्रस्थान करेगी और प्रथम पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी।
* 29 अप्रैल – डोली द्वितीय पड़ाव फाटा पहुंचेगी।
* 30 अप्रैल – डोली का तृतीय पड़ाव गौरीकुंड होगा।
* 1 मई – श्री केदारनाथ धाम में पंचमुखी डोली का भव्य आगमन।
* 2 मई – प्रातः 7 बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे और भक्तों के लिए बाबा केदार के दर्शन प्रारंभ होंगे।
श्री केदारनाथ धाम यात्रा की तैयारियां तेज
भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित होते ही बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और प्रशासन ने यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा, और आवास की विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर उखीमठ में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों भक्त शामिल हुए और भजन-कीर्तन के साथ भोलेनाथ की महिमा का गुणगान किया। प्रसाद वितरण और विशेष पूजा-अर्चना के बाद जब बाबा केदार के कपाट खुलने की तिथि घोषित हुई, तो श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला।