Columbus

Kunal Kamra: वित्त मंत्री पर कुणाल कामरा का हमला, सैलरी और टैक्स पर कटाक्ष

Kunal Kamra: वित्त मंत्री पर कुणाल कामरा का हमला, सैलरी और टैक्स पर कटाक्ष
अंतिम अपडेट: 26-03-2025

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार टैक्स का पैसा बर्बाद कर रही है, सड़कें खोदकर मेट्रो बना रही है। 

Kunal Kamra: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने के बाद अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अपने व्यंग्य का निशाना बनाया है। कामरा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे एक गाने के माध्यम से वित्त मंत्री को 'निर्मला ताई' कहते हुए उनकी नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं।

कामरा ने वीडियो में क्या कहा?

करीब डेढ़ मिनट के वीडियो में कामरा ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, "आपका टैक्स का पैसा हो रहा है हवा हवाई। इन सड़कों की बर्बादी करने सरकार है आई। मेट्रो है इनके मन में खोद कर लें अंगड़ाई। ट्रैफिक बढ़ाने ये है आई, ब्रिज गिराने ये है आई। कहते हैं इसको तानाशाही।"उन्होंने आगे गाते हुए कहा, "देश में इतनी महंगाई, सरकार के साथ है आई। लोगों की लूटने कमाई, साड़ी वाली दीदी आई। सैलरी चुराने ये है आई, मिडिल क्लास दबाने ये है आई। पॉपकॉर्न खिलाने ये है आई, कहते हैं इसको निर्मला ताई।"

एकनाथ शिंदे पर की थी टिप्पणी

इससे पहले, कुणाल कामरा ने मुंबई के खार स्थित यूनिकांटिनेंटल होटल के हैबिटेट स्टूडियो में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहते हुए एक हिंदी फिल्म के गाने की पैरोडी गाई थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो में तोड़फोड़ की।

शिंदे की प्रतिक्रिया

इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा, "व्यंग्य की एक सीमा होती है। किसी के खिलाफ बोलते समय एक शिष्टाचार होना चाहिए, अन्यथा प्रतिक्रिया भी क्रिया के अनुसार ही मिलती है। मैं इस बात पर ध्यान नहीं देता कि कौन क्या बोलता है, हमारा काम ही हमारे लिए बोलता है।"

अभिव्यक्ति की आजादी पर बहस

डिप्टी सीएम शिंदे ने बीबीसी मराठी से बातचीत में कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी सबको है, लेकिन इसकी भी एक हद होनी चाहिए। उन्होंने इसे किसी के खिलाफ बोलने के लिए सुपारी लेने जैसा बताया।

Leave a comment