महाराष्ट्र की शिंदे सरकार महिला मतदाताओं को लुभाने के बाद अब युवाओं के लिए एक योजना लेके आई हैं। इस योजना का नाम 'लाडला भाई योजना' हैं। इस योजना के तहत हर माह बेरोजगार 12वीं पास युवाओं को 6000 रुपये, डिप्लोमा धारकों को 8000 रुपये और ग्रेजुएट को 10000 रुपये दिया जाएगा।
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले ही मौजूदा सरकार ने सत्ता में वापस आने के लिए एक के बाद एक घोषणाओं की झड़ी लगा दी है। महाराष्ट्र सरकार ने पहले 'लाडली बहना' योजना चलाई और अब 'लाडला भाई योजना' की भी घोषणा कर दी है। इस योजना के तहत सरकार ने बेरोजगार 12वीं युवाओं को हर महीने 6 हजार रुपये, डिप्लोमा धारक को आठ हजार और ग्रेजुएशन पूरी करने वाले स्टूडेंट्स को 10 हजार रुपये देने की घोषणा की हैं।
सीएम शिंदे ने योजना को लेकर क्या कहा?
लाडला भाई योजना का एलान करते हुए मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे ने कहां कि इस योजना के तहत हमारी सरकार राज्य के युवाओं को कारखानों में अप्रेंटिसशिप के तौर पर काम करने के लिए पैसे देने वाली है। इस योजना के तहत हमारे युवाओं को फैक्ट्रियों में काम करने पर अप्रेंटिसशिप मिलेगी और साथ ही सरकार उन्हें वजीफा भी प्रोवाइड करवाएगी। सीएम शिंदे ने इस योजना को लेकर कहां कि सरकार की नजर में लड़का और लड़की दोनों समान है। साथ ही उन्होंने ये भी कहां कि इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी सरकार ने ऐसी योजना को लांच किया हैं। उन्होंने कहां कि इस योजना से बेरोजगारी को कम किया जाएगा और रोजगार में भी वृद्धि की जाएगी।
'लाडला भाई योजना' का इनको मिलेगा लाभ
महाराष्ट्र सरकार की नई योजना "लाडला भाई योजना" के तहत 12वीं पास करने वाले बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6 हजार रुपये मिलेंगे। वहीं डिप्लोमा करने वाले युवाओं को 8 हजार रुपये और ग्रेजुएट युवाओं को 10 हजार रुपये प्रति महीना अप्रेंटिसशिप के तौर पर काम करने के लिए दिए जाएंगे।
क्र.सं. योग्यता राशि
1. 12वीं पास 6000 रुपये
2. डिप्लोमा 8000 रुपये
3. ग्रेजुएट 10000 रुपये