Mahakumbh Fire: महाकुंभ में आग का तांडव, प्रयागराज में रेलवे ब्रिज के नीचे टेंट में लगी भीषण आग, श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी 

Mahakumbh Fire: महाकुंभ में आग का तांडव, प्रयागराज में रेलवे ब्रिज के नीचे टेंट में लगी भीषण आग, श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी 
Last Updated: 4 घंटा पहले

महाकुंभ के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। टेंट में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से दो दर्जन टेंट जल गए। फायर बिग्रेड की टीम मौके पर है।

Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है। इस अगलगी ने मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी है। आग की सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

आग लगने का कारण

बताया जा रहा है कि टेंट में खाना बनाने के दौरान आग लगी थी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। आग की शुरुआत पहले एक टेंट से हुई, लेकिन तेज हवा के कारण आग ने अन्य टेंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसमें रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे करीब दो दर्जन टेंट जल गये।

फायर बिग्रेड की कार्रवाई

घटना के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। फायर बिग्रेड के कर्मी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं, और राहत कार्य जारी है। इस घटनाक्रम से महाकुंभ मेला क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही हालात सामान्य हो जाएंगे।

Leave a comment