महाराष्ट्र चुनाव नतीजों से पहले बारामती में अजित पवार को भावी मुख्यमंत्री के रूप में प्रदर्शित करने वाले पोस्टर्स लगाए गए हैं, जिनसे महायुति में दबाव बनाने की रणनीति के संकेत मिल रहे हैं।
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम शनिवार (23 नवंबर) को घोषित होंगे, और इससे पहले महायुति में प्रेशर पॉलिटिक्स का दौर शुरू हो गया है। बारामती में अजित पवार को भावी मुख्यमंत्री के तौर पर पेश करने वाले पोस्टर्स दिखाई दिए। ये पोस्टर्स संदेश देने की कोशिश कर रहे थे कि एनसीपी के प्रमुख अजित पवार को प्रदेश का अगला सीएम बनाया जाना चाहिए। हालांकि, अब ये पोस्टर्स हटा लिए गए हैं।
अजित पवार को सीएम बनाने की मांग
बारामती में लगे पोस्टर्स के जरिए यह संकेत दिया गया कि अजित पवार को पार्टी और उनके समर्थक सीएम पद के लिए मजबूत दावेदार मानते हैं। इस बीच, पोस्टर लगाने वाले एनसीपी नेता संतोष नागरे ने कहा कि अजित पवार महाराष्ट्र के जन नेता हैं और उनका काम ही बोलता है। नागरे ने यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि अजित पवार इस बार मुख्यमंत्री बनें और इस बात में उन्हें पूरा विश्वास है कि अजित पवार बारामती से एक लाख वोटों से जीतेंगे।
बारामती सीट पर मुकाबला
बारामती विधानसभा सीट से एनसीपी के प्रमुख अजित पवार चुनावी मैदान में हैं। उनके खिलाफ शरद पवार गुट की पार्टी एनसीपी (एसपी) ने युगेंद्र पवार को उतारा है, जो अजित पवार के भतीजे हैं। बारामती एनसीपी का मजबूत गढ़ माना जाता है, और अजित पवार ने दावा किया है कि वह इस सीट से एक लाख से ज्यादा वोटों से जीतेंगे।
महायुति में सीएम उम्मीदवार पर अनिश्चितता
हालांकि, महायुति गठबंधन में सीएम उम्मीदवार का नाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है। चुनाव से पहले गठबंधन के सभी नेता यह कहते रहे हैं कि मुख्यमंत्री को लेकर फैसला नतीजों के बाद किया जाएगा। एग्जिट पोल के नतीजों में महायुति के सत्ता में आने का अनुमान व्यक्त किया गया है, जिससे घटक दल उत्साहित हैं। अब 23 नवंबर को नतीजे घोषित होने के बाद यह तय हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी।