Columbus

Maharashtra BJP Candidates List: महाराष्ट्र में बीजेपी कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी, फडणवीस और बावनकुले को इन प्रमुख सीटों से मिला टिकट

Maharashtra BJP Candidates List: महाराष्ट्र में बीजेपी कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी, फडणवीस और बावनकुले को इन प्रमुख सीटों से मिला टिकट
अंतिम अपडेट: 20-10-2024

भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 99 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है।

Maharashtra BJP: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। बीजेपी ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को नागपुर दक्षिण पश्चिम से प्रत्याशी बनाया है। वहीं, कामठी से चंद्रशेखर बावनकुले को टिकट दिया गया है। नंदुरबार से विजय कुमार गवित, धुले से अनूप अग्रवाल और मंगल प्रभात लोढ़ा को मालावार हिल्स सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी अध्यक्ष बावनकुले को कामठी से मिला टिकट

इस बार पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को उम्मीदवार के रूप में चयनित किया है। बावनकुले को पार्टी ने कामठी से टिकट दिया है। 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने बावनकुले को टिकट नहीं दिया था, लेकिन इस बार पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है। इसके साथ ही, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण को पार्टी ने भोकर से चुनावी मैदान में उतारा है। पार्टी की पहली सूची में श्रीजया सहित 13 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है।

8 बार जीत चुके कोलंकर

नौंवी बार चुनावी मैदान में पार्टी ने एक बार फिर कालिदास कोलंकर को वडाला विधानसभा से चुनाव लड़ने का मौका दिया है। कोलंकर लगातार नौंवी बार चुनावी मैदान में उतर रहे हैं और उन्होंने पिछले आठ चुनावों में शानदार जीत हासिल की है।

इन प्रमुख नेताओं के नाम पहली सूची में शामिल

भाजपा ने अपनी पहली सूची में कई प्रमुख नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा है। पार्टी ने सुधीर मुनगंटीवार को बल्लारपुर, श्रीजया अशोक चव्हाण को भोकर, संतोष रावसाहेब दानवे को भोकरदन, मिहिर कोटेचा को मुलुंड और राम कदम को घाटकोपर पश्चिम सीट से उम्मीदवार बनाया है। साथ ही, पार्टी ने आशीष शेलार को वांद्रे पश्चिम, मंगल प्रभात लोढा को मालबार हिल, चंद्रकांत पाटिल को कोथरूड, सुभाष देशमुख को सोलापुर दक्षिण और नितेश राणे को कंकावली से टिकट दिया है।

Leave a comment