Maharashtra CM Crisis: BJP ने अजित पवार को बताया 'फडणवीस प्लान', क्या होगा शिंदे का अगला कदम?

Maharashtra CM Crisis: BJP ने अजित पवार को बताया 'फडणवीस प्लान', क्या होगा शिंदे का अगला कदम?
Last Updated: 26 नवंबर 2024

Maharashtra CM: महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। कुछ राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि राज्य की कमान देवेंद्र फडणवीस के हाथ में जा सकती है। वहीं, शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने बिहार और हरियाणा के उदाहरणों का हवाला देते हुए उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी एक बार फिर एकनाथ शिंदे को मिल सकती है।

मुंबई: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर बीजेपी और एकनाथ शिंदे के बीच सख्त प्रतिस्पर्धा जारी है। अटकलें हैं कि बीजेपी अब देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने की ओर बढ़ सकती है, जिससे शिंदे को बैकफुट पर आना पड़ सकता है।

महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटों में से बीजेपी के पास 132 विधायक हैं, और वह 145 के जादुई आंकड़े से सिर्फ 13 सीटें दूर है, जो बीजेपी के लिए एक अहम नंबर साबित हो सकता है। एनसीपी के 41 विधायकों का समर्थन भी फडणवीस के पक्ष में है, जिससे चुनाव बाद सत्ता का पलड़ा बीजेपी और फडणवीस के पक्ष में भारी होता दिखाई दे रहा है।

बीजेपी ने अजित पवार को बताया फडणवीस प्लान

बीजेपी ने अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी को अपनी रणनीति के तहत फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने का संकेत दे दिया है। सूत्रों के अनुसार, अजित पवार भी फडणवीस के पक्ष में हैं और पार्टी के इस कदम का समर्थन कर रहे हैं। हालांकि, एकनाथ शिंदे अपनी स्थिति पर अड़े हुए हैं, लेकिन बीजेपी के पास 132 विधायकों का समर्थन और अजित पवार की मदद से शिंदे के पास ज्यादा समय तक विरोध करने का विकल्प नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी शिंदे और अजित पवार को डिप्टी सीएम का पद देने पर विचार कर रही है, और दोनों के लिए मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा चल रही है। इसके अलावा, शिंदे और अजित पवार के जल्द ही दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करने की संभावना जताई जा रही है।

बीजेपी विधायक दल का नया नेता कौन होगा?

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और अजित पवार अपनी-अपनी पार्टी के विधायक दल के नेता चुन लिए गए हैं, वहीं बीजेपी के विधायक दल का नेता अभी तय नहीं हुआ है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी विधायक दल की बैठक जल्द आयोजित की जाएगी, जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक की मौजूदगी में पार्टी के नए विधायक दल के नेता का चुनाव होगा। जैसे ही केंद्रीय पर्यवेक्षक महाराष्ट्र पहुंचेंगे, बैठक बुलाई जाएगी और फिर नेता का चयन किया जाएगा।

शिवसेना सांसद का बिहार-हरियाणा से उदाहरण

शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने बिहार और हरियाणा का उदाहरण देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में भी एकनाथ शिंदे को ही मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। म्हस्के ने कहा, जैसे बिहार में कम सीटों के बावजूद नीतीश कुमार को सीएम बनाया गया और हरियाणा में बीजेपी ने सैनी के चेहरे पर चुनाव लड़ा, वैसे ही महाराष्ट्र में भी शिंदे को सीएम बनाया जा सकता है। उनका मानना है कि महाराष्ट्र में भी सत्ता परिवर्तन के बाद शिंदे को मुख्यमंत्री पद सौंपा जा सकता है।

Leave a comment