कुणाल कामरा के पैरोडी गाने पर महाराष्ट्र में विवाद गहरा गया है। शिवसेना (शिंदे गुट) भड़की, संजय निरुपम ने माफी की मांग की, अजित पवार ने अभिव्यक्ति की मर्यादा में रहने की सलाह दी।
Maharashtra: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने विवादित गाने को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति के केंद्र में आ गए हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बनाए गए पैरोडी गाने के चलते वे शिवसेना (शिंदे गुट) और अन्य राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गए हैं। इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, शिवसेना नेता संजय निरुपम और नरेश म्हास्के ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
अजित पवार का संतुलित बयान
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कुणाल कामरा के विवादित गाने पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए संतुलित बयान दिया। उन्होंने कहा,
"हर किसी को बोलने का अधिकार है, लेकिन उसे संविधान और कानून के दायरे में रहकर ही व्यक्त करना चाहिए। हमें अपने शब्दों और विचारों को ऐसा नहीं बनाना चाहिए जिससे समाज में अशांति फैले।"
उन्होंने आगे कहा,
"हमारे संविधान ने हमें अभिव्यक्ति की आज़ादी दी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई भी मर्यादा लांघ सकता है। वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हर नागरिक को यह ध्यान रखना चाहिए कि उसकी बातों से किसी की भावनाएं आहत न हों और कानून व्यवस्था पर कोई असर न पड़े।"
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय निरुपम की चेतावनी
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय निरुपम ने कुणाल कामरा से माफी की मांग की है। उन्होंने कहा,
"कुणाल कामरा जब तक माफ़ी नहीं मांगेंगे, हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे। इससे पहले भी उन्होंने हिंदू परंपराओं और भारत के खिलाफ विवादास्पद ट्वीट किए थे। इस बार उन्होंने सीधे हमारे मुख्यमंत्री पर हमला किया है।"
संजय निरुपम ने यह भी कहा,
"अगर कामरा ने एकनाथ शिंदे सरकार से माफ़ी नहीं मांगी, तो उनका घर जो गुड़गांव में है, वहां तक पहुंच कर हम उन्हें सबक सिखाने की ताक़त रखते हैं। यदि उन्होंने जल्द माफ़ी नहीं मांगी, तो हम लोकतांत्रिक तरीके से उनका विरोध जारी रखेंगे और पुलिस अपनी कार्रवाई करती रहेगी।"
शिंदे गुट के सांसद नरेश म्हास्के का तीखा हमला
शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद नरेश म्हास्के ने कुणाल कामरा पर तीखा हमला करते हुए कहा,
"यह भाड़े के कॉमेडियन पैसे लेकर हमारे नेता पर टिप्पणी कर रहे हैं। कुणाल कामरा अब महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में कहीं भी सुरक्षित नहीं घूम सकते। हमारे शिवसैनिक उन्हें उनकी औकात दिखा देंगे।"
उन्होंने आगे कहा,
"यह बेहद शर्मनाक है कि उद्धव ठाकरे गुट के पास अब अपने नेता के समर्थन में कोई कार्यकर्ता नहीं बचा है, इसलिए वे अब पैसे देकर ऐसे लोगों को इस्तेमाल कर रहे हैं।"