महाराष्ट्र सरकार नागपुर हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से करेगी। 104 दंगाइयों की पहचान हुई, 92 पर कार्रवाई। संपत्ति जब्त कर नीलामी होगी, पुलिस पर हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
Maharashtra: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को नागपुर हिंसा को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए ऐलान किया कि दंगाइयों से नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी। अगर वे भुगतान नहीं करते हैं, तो उनकी संपत्तियों को जब्त कर नीलाम किया जाएगा। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
92 के खिलाफ कार्रवाई
सीएम फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर अब तक 104 दंगाइयों की पहचान हो चुकी है। इनमें 12 नाबालिगों समेत कुल 92 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। प्रशासन पूरी सख्ती से इस मामले की जांच कर रहा है।
नहीं रुकेगी प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि नागपुर में हुई हिंसा के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निर्धारित यात्रा तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और कानून व्यवस्था बहाल रखने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।
पुलिस पर हमले को लेकर कड़ी चेतावनी
फडणवीस, जो गृह मंत्रालय का कार्यभार भी संभाल रहे हैं, ने कहा कि पुलिस कर्मियों पर हमला करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, "जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती, मेरी सरकार चैन से नहीं बैठेगी।"
इसके अलावा खुफिया एजेंसियों पर उठ रहे सवालों पर सफाई देते हुए कहा कि इसे "खुफिया विफलता" नहीं कहा जा सकता, लेकिन भविष्य में खुफिया जानकारी को और मजबूत करने की जरूरत है।
बांग्लादेशी या विदेशी हाथ की संभावना से इनकार
फडणवीस ने यह भी स्पष्ट किया कि हिंसा में विदेशी या बांग्लादेशी तत्वों के शामिल होने के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि जांच अभी जारी है और इस मामले में किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।
उन्होंने कहा कि इस हिंसा का कोई राजनीतिक पहलू नहीं है। यह पूरी तरह कानून व्यवस्था से जुड़ा मामला है, जिसमें दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।