बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को नोटिस जारी किया है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रफुल्ल गुड्डे ने उनकी 2024 की विधानसभा जीत को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है।
मुंबई/नागपुर – महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को 2024 के विधानसभा चुनाव में नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से मिली जीत पर बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने चुनावी अनियमितताओं और भ्रष्ट आचरण के आरोपों के चलते नोटिस जारी किया है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रफुल्ल विनोदराव गुड्डे द्वारा दाखिल चुनाव याचिका में यह मांग की गई है कि फडणवीस की जीत को अमान्य (invalid) घोषित किया जाए।
क्या है पूरा मामला?
गुड्डे, जो इस चुनाव में फडणवीस से 39,710 वोटों के अंतर से पराजित हुए थे, ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कई mandatory provisions का पालन नहीं किया गया और कुछ गतिविधियां corrupt practices की श्रेणी में आती हैं। गुड्डे की ओर से advocates पवन दहत और एबी मून ने हाईकोर्ट में दलील दी कि चुनाव के दौरान कई procedural lapses हुए थे।
8 मई तक जवाब देने का आदेश
जस्टिस प्रवीण पाटिल की एकल पीठ ने देवेंद्र फडणवीस को इस मामले में 8 मई 2025 तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए समुचित सुनवाई की जाएगी।
अन्य बीजेपी नेताओं को भी समन
फडणवीस के अलावा बॉम्बे हाईकोर्ट ने भाजपा विधायक मोहन मते (नागपुर पश्चिम) और कीर्तिकुमार भांगडिया (चिमूर, चंद्रपुर) को भी उनके खिलाफ दायर similar election petitions के तहत नोटिस जारी किए हैं।
कैसे सत्ता में आई महायुति?
2024 के विधानसभा चुनावों में महायुति गठबंधन ने भारी बहुमत हासिल करते हुए 288 में से 230 सीटों पर कब्जा जमाया था। इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। हालांकि, अब चुनाव में अनियमितताओं के आरोपों के कारण उनकी legitimacy पर सवाल उठने लगे हैं।