मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मुंबई में जल्द ‘Mumbai 1’ कार्ड लॉन्च होगा, जिससे लोग मेट्रो, बस और लोकल ट्रेन में एक ही कार्ड से यात्रा कर सकेंगे।
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) के यात्रियों के लिए जल्द ही 'Mumbai 1' कार्ड लॉन्च किया जाएगा। यह एक वन-नेशन वन-कार्ड की तर्ज पर डिज़ाइन किया गया स्मार्ट कार्ड होगा, जिससे लोग मेट्रो, मोनो रेल, लोकल ट्रेन और BEST बस जैसी सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवाओं में यात्रा कर सकेंगे।
फडणवीस ने कहा, "Mumbai 1 कार्ड अगले एक महीने में तैयार हो जाएगा और इसके जरिए यात्रा करना बेहद आसान हो जाएगा। अब मुंबईवासियों को अलग-अलग टिकट की जरूरत नहीं पड़ेगी।"
रेलवे में भी रिकॉर्ड निवेश, AC लोकल से लेकर नई सर्किट ट्रेन तक
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि महाराष्ट्र में अभी ₹1.73 लाख करोड़ के रेलवे प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। इसके अलावा ₹23,778 करोड़ के नए प्रोजेक्ट्स को 2025 में मंजूरी मिल चुकी है।
मुंबई उपनगरीय नेटवर्क के लिए 238 नई AC लोकल ट्रेनों को मंजूरी दी गई है, जिनका निर्माण जल्द शुरू होगा। साथ ही, पूर्वी महाराष्ट्र के गोंदिया-बल्लारशाह सेक्शन में नई रेलवे लाइन को हरी झंडी मिल चुकी है, जिससे विदर्भ, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इस प्रोजेक्ट पर ₹4,019 करोड़ खर्च होंगे।
छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट ट्रेन भी होगी शुरू
सीएम फडणवीस ने इस दौरान यह भी घोषणा की कि जल्द ही 'छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट ट्रेन' शुरू की जाएगी, जो उन ऐतिहासिक किलों और स्थानों से होकर गुजरेगी, जो मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े हैं। यह ट्रेन न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगी बल्कि युवाओं को इतिहास से भी जोड़ेगी।
Mumbai 1 कार्ड: यात्रियों को क्या होंगे फायदे?
सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवाओं के लिए एक ही कार्ड
टिकटिंग से छुटकारा, फास्ट एंट्री
डिजिटल पेमेंट और रिचार्ज की सुविधा
ट्रैवल खर्च पर बेहतर कंट्रोल