Columbus

मेरठ सौरभ हत्याकांड: मुस्कान के मां-बाप का खुलासा, प्रेमी के साथ की थी निर्मम हत्या

मेरठ सौरभ हत्याकांड: मुस्कान के मां-बाप का खुलासा, प्रेमी के साथ की थी निर्मम हत्या
अंतिम अपडेट: 10 घंटा पहले

मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में अब पुलिस को बड़ा सुराग हाथ लगा है। इस मामले में मुख्य आरोपी मुस्कान के माता-पिता ने पुलिस के सामने हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। 

Meerut Murder Case: मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। इस केस में अहम मोड़ तब आया जब पुलिस ने मुख्य आरोपी मुस्कान के माता-पिता कविता रस्तोगी और प्रमोद रस्तोगी को थाने बुलाकर उनके बयान दर्ज किए। पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस के सामने एक बार फिर वही बातें दोहराईं, जो उन्होंने पहले हत्या के खुलासे के दौरान बताई थीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बाकी गवाहों के बयान भी जल्द दर्ज किए जाएंगे और इस सिलसिले में सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या

तीन मार्च की रात सौरभ की उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर नृशंस हत्या कर दी थी। दोनों ने मिलकर पहले सौरभ को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया और फिर चाकुओं से गोद कर उसकी हत्या कर दी। यही नहीं, शव को बाथरूम में ले जाकर उसके 15 टुकड़े किए गए। सिर और दोनों हाथ अलग कर एक बैग में भरकर साहिल अपने घर ले गया। बाद में चार मार्च को दोनों ने एक नीला ड्रम खरीदा और सौरभ के शव के टुकड़े उसमें डालकर सीमेंट और डस्ट से भर दिया।

हत्या के बाद हिमाचल की सैर

हत्या को अंजाम देने के बाद मुस्कान और साहिल बिना किसी पछतावे के शिमला, मनाली और कसौल घूमने निकल गए। मनाली में साहिल का जन्मदिन भी मनाया गया। जब 17 मार्च की रात दोनों मेरठ लौटे, तो अगले दिन 18 मार्च को मुस्कान ने खुद अपने पिता को हत्या की जानकारी दी, जिसके बाद मामला उजागर हुआ।

मां-बाप के सामने कबूला सच

पुलिस ने मुस्कान के माता-पिता कविता और प्रमोद रस्तोगी  के बयान दर्ज किए हैं। उन्होंने बताया कि 18 मार्च की सुबह मुस्कान ने एक झूठी कहानी गढ़ी थी, लेकिन जब उन्हें शक हुआ और उन्होंने उसे थाने ले जाने का दबाव बनाया तो मुस्कान ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। मुस्कान ने शुरुआत में सौरभ के भाई और मां पर आरोप लगाया था, लेकिन फिर अपना जुर्म कबूल किया।

जेल में रामायण और सुधार की कोशिशें

इस समय मुस्कान और साहिल दोनों जेल में बंद हैं। मुस्कान जेल में सुंदरकांड का पाठ कर रही है और सिलाई का प्रशिक्षण ले रही है। साहिल भी रामायण पढ़ रहा है और जेल परिसर में सब्जी की खेती में हाथ बंटा रहा है। हालांकि, मुस्कान अब भी साहिल से मिलने को बेताब है और कई बार अर्जी दे चुकी है, लेकिन जेल नियमों के अनुसार उन्हें मिलवाया नहीं जा सकता।

सौरभ की मां रेणू देवी ने मांग की है कि मुस्कान और साहिल को अलग-अलग जेलों में ट्रांसफर किया जाए, ताकि उन्हें कोई मानसिक राहत न मिले और कानूनी कार्रवाई निष्पक्ष हो। जेल प्रशासन का कहना है कि नियमों के तहत ही किसी से मुलाकात कराई जा सकती है।

नशा मुक्ति केंद्र से होगा उपचार

जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों का उपचार अभी जारी रहेगा। उन्हें नशे की लत से छुटकारा दिलाने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। लंदन से लौटा सौरभ अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने भारत आया था। 25 फरवरी को मुस्कान का और 28 फरवरी को बेटी पीहू का जन्मदिन था। लेकिन इन खुशियों के बीच मुस्कान और साहिल ने मिलकर एक रूह कंपा देने वाला प्लान बना लिया था। तीन मार्च की रात सौरभ की हत्या कर दी गई, और उसका शरीर टुकड़ों में बांट कर ड्रम में सील कर दिया गया।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुस्कान और साहिल के बीच प्रेम संबंधों में सौरभ बाधा बन रहा था, इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए इतनी बेरहमी से हत्या की गई। हत्या की तैयारी मुस्कान ने पहले से ही शुरू कर दी थी – सौरभ की शराब में नींद की गोलियां डालकर उसे कमजोर करने की कोशिशें की गईं, और अंत में कोफ्तों में नशा मिलाकर वारदात को अंजाम दिया गया।

Leave a comment