ग्वालियर के अमित कुमार सेन ने अपनी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड से जान का खतरा बताया। पुलिस से शिकायत न मिलने पर CM से मदद की गुहार लगाई, धरने पर बैठे।
MP News: ग्वालियर के अमित कुमार सेन को अपनी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड से जान का खतरा महसूस हो रहा है। उनका आरोप है कि उनकी पत्नी के कई बॉयफ्रेंड हैं और वह फिलहाल राहुल बाथम नामक व्यक्ति के साथ लिव-इन में रह रही है। अमित ने इसके विरोध में आवाज उठाई, लेकिन पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड ने उसे जान से मारने की धमकी दी। उनका आरोप है कि पत्नी और बॉयफ्रेंड ने मिलकर उनके बड़े बेटे हर्ष की हत्या करवा दी।
पत्नी ने छोड़ा घर, बच्चे भी साथ ले गई
अमित ने बताया कि उनकी पत्नी ने घर छोड़ दिया और छोटे बेटे को अपने साथ ले गई। वह राहुल बाथम के साथ रह रही है। पति का आरोप है कि उसके परिवार में यह सब सहमति से नहीं, बल्कि धमकी और दबाव से हो रहा है। उसने पुलिस से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस से मदद नहीं मिली, मुख्यमंत्री से गुहार
पुलिस द्वारा कोई सुनवाई न होने पर अमित ने ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठकर सुरक्षा की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो उनकी भी हत्या मेरठ के ड्रम कांड जैसी घटना बन सकती है।
पुलिस का बयान
जानकगंज थाना प्रभारी ने कहा कि अमित ने थाने पर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस का कहना है कि अगर वह शिकायत लेकर आए तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अमित का कहना है कि उसने कई बार पुलिस से मदद मांगी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।