Columbus

Murshidabad: बंगाल हिंसा पर CM योगी का तीखा हमला, कही बड़ी बात

Murshidabad: बंगाल हिंसा पर CM योगी का तीखा हमला, कही बड़ी बात
अंतिम अपडेट: 15-04-2025

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा पर CM योगी ने कहा, "लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे, दंगाइयों को डंडे से ही समझाया जाएगा।" केंद्र सरकार की कार्रवाई की सराहना की।

CM Yogi On Murshidabad: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और 24 परगना जिले में हुई हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे, दंगाइयों को डंडे से ही कंट्रोल करना होगा।” उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल सरकार और TMC दंगाइयों को 'शांतिदूत' कह रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उन्हें खुली छूट दी जा रही है।

CM योगी ने यह भी कहा कि “अगर किसी को बांग्लादेश पसंद है, तो वो बांग्लादेश चला जाए। भारत की धरती पर ऐसे तत्व बोझ हैं।” उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि जब अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले होते हैं, तब ये पार्टियां मौन क्यों हो जाती हैं?

क्या है बंगाल में हिंसा की वजह?

मुर्शिदाबाद और भांगड़ इलाके में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हिंसा में बदल गया। कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया, फार्मेसी और मॉल्स को लूट लिया गया। इस तनावपूर्ण माहौल में सैकड़ों लोग नदी पार कर मालदा जिले की ओर भागे और वहां शरण ली। रविवार को हालात इतने खराब थे कि सड़कें सूनी पड़ी थीं और दुकानें पूरी तरह बंद रहीं।

केंद्र के हस्तक्षेप से हालात में सुधार

CM योगी ने यह भी कहा कि “मैं न्यायालय का धन्यवाद करता हूं, जिसने केंद्रीय बलों को तैनात करने का आदेश दिया। इससे अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो पाई है।” उन्होंने चेतावनी दी कि देश में इस प्रकार की अराजकता अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कानून का राज हर हाल में कायम रहेगा।

Leave a comment