Muzaffarnagar News: अपहरण के नकली सीन से मची अफरातफरी, रील शूट कर रहे तीन युवक बुरे फंसे

Muzaffarnagar News: अपहरण के नकली सीन से मची अफरातफरी, रील शूट कर रहे तीन युवक बुरे फंसे
Last Updated: 24 अक्टूबर 2024

मुजफ्फरनगर में रील बनाने के प्रयास में तीन युवकों ने एक गंभीर गलती कर दी। उन्होंने एक फर्जी अपहरण घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जिससे शहर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Muzaffarnagar: सोशल मीडिया पर रील बनाना युवाओं के लिए भटकाव का कारण बन रहा है। हाल ही में चार युवकों ने सरेबाजार एक युवक के अपहरण की रील बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर साझा कर दिया। पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कस्बा खतौली में मंगलवार की शाम मुख्य मार्ग पर एक युवक का अपहरण करने का वीडियो बनाया गया। बाजार में एक युवक फास्ट फूड की ठेली के पास खड़ा था, तभी बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे। वे ठेली के पास खड़े युवक के मुंह पर कपड़ा लगाकर उसे बेहोश कर बाइक पर डालकर ले गए। इसी बीच, एक युवक मोबाइल फोन से इस घटना का वीडियो बनाता रहा। यह दृश्य देखकर बाजार में लोग घबरा गए और उन्हें समझ नहीं आया कि बाइक सवार युवक को क्यों उठा ले जा रहे हैं।

बाजार में अपहरण का किया गया हंगामा

एक युवक के अपहरण की खबर सुनकर बाजार में हड़कंप मच गया। इसके बाद उस वीडियो को संगीत के साथ संपादित करके सोशल मीडिया पर फैलाया गया। जब मामले की जांच की गई, तो यह स्पष्ट हुआ कि युवक का वास्तव में अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि यह सब एक अपहरण का रील तैयार किया गया था।

पुलिस ने इन युवकों को किया गिरफ्तार

सीओ राम आशीष यादव ने जानकारी दी कि इस मामले में गुलशेर पुत्र नौशाद, मोनिश पुत्र मोहम्मद अली, सादिक पुत्र मोहम्मद अहसान और समद पुत्र अंजू, जो इस्लामाबाद भूड़ के निवासी हैं, को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों ने अपहरण का वीडियो (रील) बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया है। चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई।

पुलिस ने जानलेवा फायरिंग के आरोपी को बंदूक समेत पकड़ा

यह घटना गांव अलमावाला में शराब के ठेके पर हुई थी। आरोपी, जो कि फरार चल रहा था, अब पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। भोपा थाना क्षेत्र के गांव अलमावाला के निवासी सुमित ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया कि वह गांव में देशी शराब के ठेके पर सेल्समैन के तौर पर कार्यरत है।

बंदूक लेकर पहुंचा और कर दी फायरिंग

14 अक्टूबर को वह ठेके पर अपने काम में व्यस्त था। शाम के समय गांव का एक युवक, जिसका नाम गुरुपेज था, ठेके पर आया और उसने अपने खाते में 30 रुपये डलवाए। कुछ समय बाद, उसने पैसे वापस मांगना शुरू किया, लेकिन वह उस समय ग्राहकों के साथ व्यस्त था।

थोड़ी देर बाद, गुरुपेज ने गाली-गलौज और मारपीट करना शुरू कर दिया। शोर सुनकर कई लोग वहां पहुंचे और उसे समझाकर वहां से भेज दिया। आरोप है कि कुछ ही समय बाद, गुरुपेज ट्रैक्टर पर सवार होकर बंदूक लेकर वहां आया और जान से मारने की नीयत से दो गोलियां चलाईं। उसने खेतों की ओर भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जेल भेजा गया

प्रभारी निरीक्षक नोवेंद्र सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक संदीप कुमार की टीम ने मंगलवार को आरोपित गुरुपेज को गंगनहर पटरी से मस्कट बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Leave a comment