नई दिल्ली: भारत रत्न की चर्चा पर संसद में हंगामा, धनखड़ ने कांग्रेस नेता को दी चेतावनी, खरगे जी को लगाई फटकार
संसद में शनिवार (10 फरवरी 2024) को सरकार और विपक्ष में वार-पलटवार की राजनीति हो रही थी. संसद में भारत रत्न पर हुई चर्चा हंगामा की भेंट चढ़ गई. भारत रत्न दिए जाने पर हो रही चर्चा के दौरान कांग्रेस नेताओं ने हंगामा किया उस बात पर सभापति जगदीप धनखड़ विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेताओं से नाराज हुए और उन्हें चेतावनी दी।
कांग्रेस नेताओं पर भड़के सभापति धनखड़
Subkuz.com के पत्रकारों को प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को उनके महान कार्यो के लिए भारत रत्न दिया जाएगा। सदन में इस बात की चर्चा हो रही थी. उसी समय कांग्रेस नेताओं ने हंगामा किया, जिसपर सभापति धनखड़ नाराज हो गए। धनखड़ ने खरगे और अन्य कांग्रेस नेताओं से कहा कि "ऐसी भाषा यहा नहीं चलेगी" ऐसी भाषा का प्रयोग न करें।
सभापति धनखड़ खरगे और कांग्रेस नेताओं फटकारते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह जी का अपमान सहन नहीं करूंगा। उन्होंने अपना जीवन ईमानदारी और किसानों के प्रति पक्षधर होकर जीया है. उनका सार्वजनिक जीवन बेदाग था. धनखड़ ने कहां कि चौधरी चरणसिंह को भारत रत्न देने पर हो रही चर्चा में हंगामा करना बहुत ही शर्म की बात हैं।
कांग्रेस नेताओं को इस बात पर शर्म आनी चाहिए - धनखड़
जानकारी के अनुसार राजयसभा अध्यक्ष ने खरगे और अन्य कांग्रेस नेताओं पर चौधरी चरण सिंह की विरासत का अपमान करने, किसानों को परेशान करने और सदन में हंगामा करने का आरोप लगाया। का आरोप लगाया। कांग्रेस नेताओं का ऐसा व्यवहार चौधरी चरण सिंह की स्मृति का अनादर करता है. धनखड़ ने कहां कि इस तरह के व्यवहार के कारण आपके मन में शर्म की भावना पैदा होनी चाहिए।
राज्यसभा अध्यक्ष ने कहां कि कांग्रेस के पास भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के बारे में बात करने के लिए समय नहीं है. कहां कि कांग्रेस नेताओं ने चौधरी चरण सिंह के मुद्दे पर सदन में हंगामा करके के देश के हर किसान को चोट पहुंचायी है. हमारे देश के अन्न दाता को दुखी करके हमारे सिर शर्म से झुक जाने चाहिए।