इंदौर: पब पर लगा हुआ था ताला, पुलिस बाहर कर रही थी इंतजार, दरवाजा खोलते ही उड़े होश

इंदौर: पब पर लगा हुआ था ताला, पुलिस बाहर कर रही थी इंतजार, दरवाजा खोलते ही उड़े होश
Last Updated: 27 फरवरी 2024

इंदौर: पब पर लगा हुआ था ताला, पुलिस बाहर कर रही थी इंतजार, दरवाजा खोलते ही उड़े होश

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में रविवार देर रात पुलिस ने एक क्लब में छापा मारा। उस दौरान क्लब में सैकड़ों लड़के-लड़कियां नशे में धुत मिले। यह मामला शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र के सीओडी क्लब का है. विजय नगर एसीपी कृष्ण लालचंदानी को सूचना मिली की सीओडी क्लब देर रात तक पार्टी चल रही है. पब में 250 से ज़्यादा युवक-युवतियां नशे में धूत होकर डांस कर रहे थे. पुलिस ने रात 3 बजे पांच थानों के सेना बल के साथ पब में छापेमारी की। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सभी युवक-युवतियों पर केस दर्ज कर क्लब स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया हैं।

क्लब के बाहर 2 घंटे तक खड़ी रही पुलिस

Subkuz.com की जानकारी के अनुसार क्लब में छापेमारी के दौरान पुलिस को दो-तीन घंटे पब के बाहर खड़े रहना पड़ा. क्योकि पब संचालक ने पुलिस को देखकर दरवाजे पर अंदर से ताला लगाकर बंद कर लिया था. उसके बाद पुलिस ने क्लब के सभी निकासी गेट पर पुलिस बल को तैनात कर दिया ताकि कोई पब से भाग न सके। पुलिस द्वारा काफी मुश्किलों के बाद ताला खोला गया। पुलिस ने देखा की करीब 200-250 लोग अंदर मौजूद थे. जिसमें ज्यादातर युवक-युवती थे. जो नशे में धूत थे।

जानकारी के अनुसार एसीपी कृष्ण लालचंदानी और विजय कुमार ने बताया कि क्लब से भीड़ को रवाना कर क्लब पर कार्यवाही की जा रही है और इस मामले में क्लब के स्टाफ को गिरफ्तार किया हैं।

 

 

Leave a comment
 

Latest News