Paris Olympics 2024: लक्ष्य सेन ने रच दिया इतिहास, बैडमिंटन मेंस सिंगल के सेमीफाइनल में बनाई जगह, शटलर के फ़ाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने सेन

Paris Olympics 2024: लक्ष्य सेन ने रच दिया इतिहास, बैडमिंटन मेंस सिंगल के सेमीफाइनल में बनाई जगह, शटलर के फ़ाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने सेन
Last Updated: 03 अगस्त 2024

भारतीय शटलर लक्ष् सेन ने शुक्रवार  मुकाबले में इतिहास रचते हुए बैडमिंटन मेंस सिंगल के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. उन्होंने पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चाउ टीएन चेन को 19-21 21-15 21-12 से करारी मात दी। इसके साथ ही सेन सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय शटलर भी बन गए हैं।

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय शटलर लक्ष् सेन ने शुक्रवार ( अगस्त) को इतिहास रच दिया। उन्होंने पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में चाउ टीएन चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. शटलर प्रतिस्पर्धा में ऐसा कारनामा करने वाले लक्ष्य सेन पहले भारतीय खिलाडी बन चुके हैं। पहला सेट हारने के बाद लक्ष् ने शानदार तरीके से वापसी की और चाउ टीएन चेन को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया।

लक्ष्य सेन को पहले सेट में मिली हार

भारतीय खिलाडी लक्ष् सेन और ताइपे के चाउ टीएन चेन के बीच पहले सेट की शुरुआत में जोरदार टक्कर का मुकबला देखने को मिला। एक समय दोनों एथलीट बराबरी के स्कोर 9-9 पर खेल रहे थे। इसके बाद चाउ टीएन चेन ने शानदार बढ़त बना ली और उन्होंने सेन को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया था। हालांकि आखरी के समय में बढ़त बनाने के बाद चाउ टीएन चेन ने कुछ गलतियां की जिसका फायदा उठाते हुए सेन ने 15-15  का स्कोर बराबर कर दिया। लक्ष् सेन अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए 17-15 से आगे निकल आए। यहां से दोनों के बीच इक बार फिर कांटे की जंग शुरू हो गई. स्कोर ऊपर-नीचे चलते हुए  पहला सेट 21-19 स्कोर के साथ चाउ टीएन चेन के नाम रहा।

सेन ने दूसरे सेट में बनाई मजबूत पकड़

* लक्ष् सेन ने दूसरे सेट की शुरुआत शानदार बढ़त के साथ की थी। लेकिन चाउ टीएन चेन ने तुरंत वापसी कर ली।

* इसके बाद दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला और गेम 5-5 की बराबरी पर पहुंच गया।

* इसके बाद दोनों प्लेयर कुछ समय तक मामूली अंतर से आगे-पीछे रहे थे और बादमे स्कोर 10-10 की बराबरी पर पहुंच गया।

* इसके बाद कभी लक्ष् सेन और कभी चाउ टीएन चेन में जोरदार प्रदर्शन करते हुए आगे निकल जाते।

* इसके बाद चाउ टीएन चेन ने कुछ गलतियां की जिसका फायदा उठाते हुए सेन ने स्कोर 18-14 पहुंचा दिया।

* आखरी में दूसरा सेट 21-15 से सेन के नाम रहा।

तीसरे सेट में कड़ी टक्कर देकर जीते सेन

बता दें तीसरे सेट में दोनों प्लेयर ने शानदार शुरुआत करते हुए एक दूसरे पर जोरदार प्रहार किए। एक समय दोनों एक दूसरे पर भारी पड़ रहे थे। लेकिन जैसे-जैस मैच आगे बढ़ाता गया सेन ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली। तीसरे सेट में पिछड़ने के बाद चाउ टीएन चेन ने वापसी का बहुत प्रयास किया। लेकिन लक्ष् सेन ने उनके सभी वार को नाकाम कर दिया सेट 21-12 से जीत कर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

 

Leave a comment