PM Modi in Jaipur: जयपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के CM के साथ आज करेंगे ERCP को लेकर बड़ा 'फैसला'

PM Modi in Jaipur: जयपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के CM के साथ आज करेंगे ERCP को लेकर बड़ा 'फैसला'
Last Updated: 17 दिसंबर 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को प्रदेश की राजधानी जयपुर पहुंचे हैं। यह दिसंबर में उनका दूसरा दौरा है। इस बार पीएम मोदी ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) का उद्घाटन करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री राज्य को एक करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे।

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राजस्थान के दौरे पर हैं। इससे पहले उन्होंने राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस बार वे जयपुर के दादिया क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। जयपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा सहित कई मंत्री और संगठन के नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी को श्रीनाथ जी की तस्वीर भेंट की।

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे में मुख्य रूप से ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) का उद्घाटन किया जाएगा, जो राजस्थान के लिए जल प्रबंधन और सिंचाई के लिहाज से एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके अलावा पीएम मोदी राज्य में कई अन्य विकास परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह 10:20 बजे दिल्ली से रवाना हुए थे और 11:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसके बाद वे सीधे सभास्थल दादिया पहुंच गए, जहां कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग उपस्थित हैं।

पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर के दादिया में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार के एक साल पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा कि राजस्थान में बीजेपी की डबल इंजन सरकार सुशासन का प्रतीक बन चुकी है। उन्होंने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) की महत्ता पर जोर देते हुए इसे राजस्थान में जल संकट का स्थायी समाधान बताया। इस परियोजना के माध्यम से राजस्थान सबसे कनेक्टेड राज्यों में से एक बनेगा, जिससे कृषि, पेयजल और सिंचाई की समस्याओं का समाधान होगा। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान वो राज्य है जिसकी सेवा का भाजपा को लंबे समय से अवसर मिला है। भैरोंसिंह शेखावत ने जहां सशक्त विकास की नींव रखी, वहीं वसुंधरा राजे ने सुशासन की विरासत को आगे बढ़ाया। अब भजनलाल शर्मा की सरकार इस धरोहर को और सृमद्ध करने में जुटी है। पीएम मोदी ने राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र के हालिया उपचुनावों में भाजपा की जीत का जिक्र करते हुए इसे जनता के विश्वास का प्रमाण बताया और राज्य की तरक्की के लिए सरकार के विकास कार्यों की सराहना की।

Leave a comment