म्यांमार में आए भूकंप में हजारों लोग प्रभावित हुए। पीएम मोदी ने जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और भारत ने राहत व बचाव कार्य का वादा किया।
Earthquake: म्यांमार में शुक्रवार को आए विनाशकारी भूकंप ने देश को हिलाकर रख दिया है। इस भूकंप में हजारों लोगों की जान जाने की खबर है और लगभग 1700 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा, कई लोग अब भी लापता हैं। इस घातक घटना के बाद भारत ने तुरंत म्यांमार को हर संभव मदद देने का वादा किया है।
पीएम मोदी ने म्यांमार के जनरल से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार के सीनियर जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बातचीत की और उन्हें इस कठिन समय में भारत की पूरी समर्थन और एकजुटता का आश्वासन दिया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, "म्यांमार के वरिष्ठ जनरल से बात की और भूकंप के कारण हुई मौतों पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।"
भारत की आपातकालीन सहायता
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि भारत की तरफ से ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत राहत सामग्री, मानवीय सहायता और खोज-बचाव दल को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत, म्यांमार के इस दुखद समय में उनके साथ खड़ा है और हर संभव मदद प्रदान करेगा।