प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा 10 से 14 मार्च तक स्थगित कर दी गई है। होली की भीड़ और स्वास्थ्य कारणों से यह फैसला लिया गया, जिससे भक्तों में निराशा है।
Premanand Maharaj: मथुरा के वृंदावन में स्थित श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम में संत प्रेमानंद महाराज के भक्तों की हर दिन भीड़ उमड़ती है। उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं। प्रेमानंद महाराज हर रात दो बजे पदयात्रा पर निकलते हैं, जिसे देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगती है। हालांकि, होली के मौके पर उनके भक्तों को मायूसी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि उनकी नियमित पदयात्रा को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।
10 से 14 मार्च तक नहीं होगी पदयात्रा
श्री हित राधा केलि कुंज संस्था ने एक आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि प्रेमानंद महाराज 10 मार्च से 14 मार्च तक अपनी पदयात्रा नहीं निकालेंगे। इस दौरान उनके दर्शन भी नहीं हो सकेंगे। संस्था ने यह फैसला होली के दौरान वृंदावन में उमड़ने वाली भारी भीड़ और महाराज जी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया है।
श्रद्धालुओं से की गई खास अपील
संस्था ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इन चार दिनों के दौरान वृंदावन न आएं, क्योंकि उन्हें प्रेमानंद महाराज के दर्शन नहीं हो पाएंगे। जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया, "होली के पावन पर्व और पूज्य महाराज जी के स्वास्थ्य की अनुकूलता को ध्यान में रखते हुए 10 मार्च से 14 मार्च तक रात्रि 2:00 बजे निकलने वाली पदयात्रा स्थगित की जा रही है। सभी प्रियजनों से प्रार्थना है कि इन दिनों में वृंदावन दर्शन के लिए न आएं।"
होली पर वृंदावन में उमड़ती है भक्तों की भीड़
होली के पर्व को वृंदावन में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु यहां होली का आनंद लेने पहुंचते हैं। संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। ऐसे में श्री हित राधा केलि कुंज संस्था द्वारा प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा को कुछ दिनों के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया है, जिससे उनके भक्त निराश नजर आ रहे हैं।