शहर की रानपुर थाना पुलिस ने जगपुरा इलाके से 22 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद है। जिसकी बाजार कीमत करीब 3 लाख रूपए बताई गई है। बताया जा रहा है कि ये नशे की खेप ओडिशा से लाई गई है। जिसे कोटा में सप्लाई किया जाना था। उससे पहले ही चेकिंग के दौरान पुलिस के हाथ लग गई। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रानपुर थाना SHO बलवीर सिंह ने बताया कि जगपुरा के पास हाइवे रोड़ पर गश्त के दौरान चार संदिग्ध व्यक्ति खड़े मिले। पूछताछ करने पर चारों घबरा गए। उनके बैग की तलाशी ली तो चारों के बैग की तलाशी में अवैध मादक पदार्थ गांजा अलग अलग मात्रा में मिला। जिसका कुल वजन 22 किलो 700 ग्राम था।
आरोपी ऋषिकेश (35) निवासी उड़िया बस्ती, विज्ञान नगर, ओम प्रकाश (57) निवासी घोड़े वाले बाबा चौराहा, पंकज मेंहर उर्फ कल्लू (27) निवासी बल्दियामाल, थाना जूनागढ़ जिला कालाहांडी व राकेश बाग (23) निवासी खलियाबली, थाना जूनागढ़ जिला कालीहांडी ओडिशा को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी में ओमप्रकाश के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में 18, ऋषिकेश के खिलाफ 3 व पंकज के खिलाफ 1 मामला दर्ज है। आरोपियों से गांजा के बारे में पूछताछ की जा रही है।