Rajasthan News: NEET Paper Leak मामले में झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के दस छात्र गिरफ्तार, दिल्ली - मुंबई क्राइम पुलिस कार्रवाई में जुटी

Rajasthan News: NEET Paper Leak मामले में झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के दस छात्र गिरफ्तार, दिल्ली - मुंबई क्राइम पुलिस कार्रवाई में जुटी
Last Updated: 01 जुलाई 2024

NEET Exam मामले में राजस्थान के झालावाड़ स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज के दस छात्रों को डमी कैंडिडेट बनने के आरोप में दिल्ली पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार किया है।

NEET Paper Leak: राजस्थान के झालावाड़ जिले में स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज के 10 छात्रों को NEET Exam में डमी कैंडिडेट बनने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले पर कार्रवाई करते हुए इन छात्रों को दिल्ली पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है।

जिनमें से दो स्टूडेंट्स से मुंबई क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है। बाकी आरोप में शामिल आठ स्टूडेंट्सों पर दिल्ली पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि ये सभी छात्र राजस्थान के ही रहने वाले हैं।

पहले आठ छात्रों को किया गिरफ्तार

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, झालावाड़ मेडिकल कालेज के सहायक एकेडिमिक प्रोफेसर डॉ. मयंक जैन ने बताया कि नीट पेपर लीक मामले में कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस की जांच टीम ने कॉलेज के आठ छात्रों के बारे में कॉलेज प्रशासन से पूछताछ की थी। जिसमें सामने आये उन सभी छात्रों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद दो अन्य छात्रों को भी हिरासत में लिया गया।

डमी कैंडिडेट बन कर दी एग्जाम

क्राइम पुलिस ने पूछताछ के दौरान बताया कि इन छात्रों ने उम्मीदवारों से 15-15 लाख रूपए लेकर डमी कैडिंडेट बनकर मूल परीक्षार्थियों के स्थान पर यह एग्जाम दी थी। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.सुभाष चंद्र जैन ने जानकारी दी है कि पिछले दिनों दिल्ली और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम जांच और पूछताछ के लिए कॉलेज में आई थी। उसके बाद टीम ने नीट परीक्षा के मामले में जांच की है।

Leave a comment