आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से दरिंदगी मामले में सिविक वालंटियर संजय रॉय दोषी करार, सियालदह कोर्ट में 59 दिनों की सुनवाई के बाद 162 दिन बाद हुआ फैसला।
RG Kar Rape Case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में महिला डॉक्टर से दरिंदगी के मामले में सियालदह कोर्ट ने सिविक वालंटियर संजय रॉय को दोषी करार दिया है। इस मामले में अदालत ने संजय रॉय को भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (दुष्कर्म), 66 (दुष्कर्म के बाद हत्या) और 103(1) (हत्या) के तहत दोषी पाया। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बाण दास ने संजय रॉय को दोषी ठहराया और सोमवार 20 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे सजा सुनाने की तारीख निर्धारित की है।
वारदात के 162 दिन बाद आया फैसला
इस मामले में एकमात्र मुख्य आरोपित रहे संजय को 162 दिन बाद दोषी करार दिया गया। सीबीआई ने इस मामले की जांच की थी और सियालदह कोर्ट में 59 दिनों तक चली न्यायिक प्रक्रिया के बाद न्यायालय ने यह फैसला सुनाया।
51 गवाहों के बयान पर बनी फैसला
संजय को दोषी करार देने से पहले अदालत ने 51 गवाहों के बयान सुने और सीबीआई द्वारा पेश किए गए सुबूतों का मूल्यांकन किया। महिला डॉक्टर का शव नौ अगस्त 2024 को अस्पताल के सेमिनार हॉल से बरामद किया गया था, और अगले दिन संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया था।
संजय रॉय ने फंसाए जाने का लगाया आरोप
दोषी करार दिए जाने के बाद संजय ने अदालत में खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि "गले में रुद्राक्ष पहनकर मैं ऐसा अपराध कैसे कर सकता हूं?" उन्होंने मामले में एक आईपीएस अधिकारी को शामिल होने का दावा किया, हालांकि उसने किसी का नाम नहीं लिया।
न्यायाधीश ने दिया मृत्युदंड
अदालत के न्यायाधीश ने यह स्पष्ट किया कि सीबीआई द्वारा पेश किए गए सबूतों और गवाहों के बयान के आधार पर अपराध साबित होने पर संजय को मृत्युदंड या आजीवन कारावास की सजा मिल सकती है।
मृतका के पिता का आंसुओं में बयान
मृतका के पिता ने अदालत में न्यायाधीश को धन्यवाद दिया और कहा कि, "मैंने आप पर जो विश्वास रखा था, आपने उसकी मर्यादा रखी।" हालांकि, पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह अब भी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि कई सवालों के जवाब अभी भी नहीं मिले हैं।
संजय की बहन का बयान
संजय की बहन ने कहा कि परिवार इस फैसले को किसी अदालत में चुनौती नहीं देगा और मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह इस मुश्किल घड़ी में टूट चुके हैं। संजय की मां ने इस मामले में मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया।