Sambhal violence: संभल में बवाल! पुलिस फायरिंग से चार की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप

Sambhal violence: संभल में बवाल! पुलिस फायरिंग से चार की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप
Last Updated: 25 नवंबर 2024

संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की फायरिंग में उनकी जान गई। पुलिस ने जांच शुरू कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

Sambhal: रविवार सुबह संभल में जामा मस्जिद के पास सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों के परिवारों का आरोप है कि उनकी जान पुलिस की फायरिंग से गई, जबकि वे तनाव के बाद अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने स्थिति को काबू करने के लिए गोलीबारी की, जिससे यह दुखद घटनाएँ हुईं।

हिंसा के दौरान बिलाल की मौत

हयातनगर थाना क्षेत्र के मुहल्ला झालि जामन के रहने वाले 23 वर्षीय बिलाल की मौत हिंसा के दौरान हुई। उनके परिवार ने बताया कि वह अपनी कपड़े की दुकान पर काम कर रहे थे, लेकिन तनाव के माहौल को देखकर उन्होंने अपने परिजनों को फोन कर बताया कि वह घर लौट रहे हैं। दोपहर बाद पुलिस ने सूचित किया कि बिलाल का शव जिला अस्पताल में पाया गया। उनके परिवार का कहना है कि गोलीबारी के दौरान उनकी मौत हुई।

नोमान खां- ससुराल में दफन में शामिल होने आए थे

कस्बा निवासी 50 वर्षीय नोमान खां, जो ई-रिक्शा चालक थे, ससुराल में किसी के दफन में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। स्वजन के अनुसार, उन्होंने सुबह करीब पौने दस बजे घर से बाहर कदम रखा था, लेकिन हिंसा के दौरान उनकी जान चली गई। पुलिस ने शाम को परिवार को घटना की जानकारी दी। नोमान के परिवार में पत्नी और तीन बेटे-बेटी हैं, जिनका शोक जारी है।

नईम गाजी- सभासद प्रत्याशी की गोली लगने से हुई मौत

कोतवाली थाना क्षेत्र के मुहल्ला कोट गर्वी तबेला निवासी 35 वर्षीय नईम गाजी की भी मौत हिंसा के दौरान गोली लगने से हुई। स्वजन का आरोप है कि पुलिस की गोली के कारण उनकी जान गई। नईम, जो नगर पालिका क्षेत्र से सभासद प्रत्याशी भी रहे थे, के परिवार में पत्नी और दो बेटे-बेटियां हैं, जो इस हादसे से बहुत परेशान हैं।

मोहम्मद कैफ की मौत

नखासा थाना क्षेत्र के तुर्तीपुर इल्हा निवासी 17 वर्षीय मोहम्मद कैफ की भी हिंसा के दौरान मौत हो गई। उनके चाचा ने बताया कि मोहम्मद कैफ साप्ताहिक बाजारों में कास्मेटिक बेचने का काम करते थे और हिंसा के दौरान वह भीड़ का हिस्सा बन गए थे। बाद में पुलिस ने उनके शव को अस्पताल में पाया और परिवार को सूचित किया।

संभल में स्कूल बंद के आदेश जारी 

संभल में हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर, संभल तहसील क्षेत्र में स्थित नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों और मदरसों में अवकाश घोषित किया गया है।

पुलिस ने हिरासत में लिए आरोपित

पुलिस ने हिंसा में शामिल कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और बवाल में घायल हुए पुलिस कर्मियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। अराजक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं और बलवा में शामिल लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a comment