सीतामढ़ी शहर के मेहसौल चौक व किरण चौक पर बुधवार की सुबह दो ताजिया जुलूस निकला जा रहा था, जिसमे शामिल दो पक्षों के लोगों के बीच भी विवाद पैदा हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस हादसे दोनों पक्ष के करीब दो दर्जन से भी अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।
सीतामढ़ी: शहर के मेहसौल चौक व किरण चौक पर बुधवार (17 जुलाई) की सुबह दो तरफ से आ रहे ताजिया जुलूस में शामिल लोगों के बीच तगड़ा विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी भी शुरू हो गई। घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पथराव की घटना में दोनों पक्ष के करीब दो दर्जन से भी अधिक लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा। जिसके बाद स्थिति को पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया गया।
पुलिस और अन्य लोगों ने हादसे में जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद घटना को लेकर शाम को नगर थाना में शांति समिति के द्वारा बैठक बुलाई गई हैं।
राजधानी पटना में मचा बवाल
राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के समनपुरा की मदरसा गली में मंगलवार (१६ जुलाई) की देर रात ताजिया जुलूस (कतल की रात) के दौरान बवाल की सूचना मिलने के तुरंत बाद पटना पुलिस हरकत में आ गई। बताया की आरोपितों ने एक युवक की दुकान में तोड़फोड़ और लूटपाट की थी। डीएसपी (डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस) ने कहां कि जुलूस से पूर्व हुई मारपीट में दुकान का फ्रिज क्षतिग्रस्त हो गया।