UP Assembly Session: यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर उठाए सवाल, कहा - क्या आपके पूर्वज भी हिंदू थे?

UP Assembly Session: यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर उठाए सवाल, कहा - क्या आपके पूर्वज भी हिंदू थे?
Last Updated: 16 दिसंबर 2024

यूपी विधानसभा में सीएम योगी ने संभल हिंसा को लेकर विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि 2017 से अब तक प्रदेश में सांप्रदायिक मामलों में 97 प्रतिशत की कमी आई है। इसके विपरीत, 2012-2017 में 815 सांप्रदायिक दंगे हुए थे, जिनमें 112 लोगों की मौत हुई थी। उन्होंने विपक्ष से सवाल किया कि क्या उनके पूर्वज भी हिंदू थे?

UP Assembly Winter Session: उत्तर प्रदेश में संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी ने जोरदार हंगामा किया, हालांकि कुछ समय बाद सदन सामान्य हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा पर विपक्ष पर तीखा हमला किया और कहा कि NCRB के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में 2017 से अब तक सांप्रदायिक मामलों में 97 प्रतिशत तक कमी आई है। उन्होंने अखिलेश यादव के कार्यकाल में 2012-2017 के बीच 815 सांप्रदायिक दंगे और 192 मौतों का जिक्र किया। सीएम योगी ने विपक्ष से सवाल किया, "आपके पूर्वज भी क्या हिंदू थे? क्या यह सच नहीं है?"

राम के बिना कोई काम नहीं: सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम को लेकर विपक्ष पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, "आप पश्चिम में जाएंगे तो वहां सभी लोग सामान्य रूप से राम-राम कहते हैं। यह कैसे सांप्रदायिक संबोधन हो गया?" उन्होंने कुंदरकी उपचुनाव का मुद्दा उठाते हुए कहा, "विपक्ष ने इसे वोट की लूट बताया, लेकिन वहां के पठान और शेख खुद बता रहे हैं कि उनके पूर्वज भी हिंदू थे।" सीएम ने कहा, "हम राम-राम का संबोधन करते हैं और अंतिम यात्रा में भी राम-राम सत्य है बोलते हैं। राम के बिना हमारा कोई काम ही नहीं।"

मंदिर तोड़कर बनाई गई मस्जिद: योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभल मामले पर विपक्ष की आलोचना की। उन्होंने कहा, "यह बाबरनामा भी कहता है कि हरिहर मंदिर को तोड़कर ढांचा खड़ा किया गया है। न्यायिक आयोग की रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत की जाएगी।" उन्होंने कहा कि 1947 में भी सांप्रदायिक हिंसा और हत्याएं होती रही हैं और 209 हिंदूओं की हत्या हुई है। सीएम ने कहा, "यदि किसी ने जय श्री राम बोल ही दिया तो इसमें उत्तेजना का क्या मतलब यह चिढ़ाने वाला नहीं है।"

कुंदरकी उपचुनाव पर हमलावर हुए सीएम योगी

कुंदरकी उपचुनाव पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "विपक्ष ने इसे वोट की लूट बताया। आपके प्रत्याशी की तो जमानत तक जब्त हो गई। अब डिजिटल युग है, लोग खुद बता रहे हैं कि उनके पूर्वज भी हिंदू थे। यह देशी और विदेशी मुसलमानों की आपकी भिड़ंत है, जो वर्चस्व की लड़ाई वहां चल रही है।" उन्होंने कहा, "सूर्य, चांद और सत्य को कोई छिपा नहीं सकता है। वह जरूर सामने आएगा।"

Leave a comment