UP By-Election: यूपी में उपचुनावों की जोरों-शोरों से तैयारी, सपा ने छह सीटों पर उम्मीदवारों का किया एलान, 10 सीटों पर होंगे चुनाव

UP By-Election: यूपी में उपचुनावों की जोरों-शोरों से तैयारी, सपा ने छह सीटों पर उम्मीदवारों का किया एलान, 10 सीटों पर होंगे चुनाव
Last Updated: 2 घंटा पहले

समाजवादी पार्टी (सपा) ने मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद सदर और अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम फिलहाल होल्ड पर रखे हैं। उत्तर प्रदेश में इस साल के अंत में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिन पर सपा की नजर है।

UP By-Election: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने विधानसभा की 6 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। करहल से तेज प्रताप यादव, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजित प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मझवां से ज्योति बिंद को पार्टी ने टिकट दिया है। इस साल के अंत में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव होने जा रहे हैं। ये सभी सीटें विधायकों के इस्तीफे और सदस्यता समाप्त होने के कारण खाली हुई हैं।

सपा ने परिवारवाद को दी प्राथमिकता

सपा द्वारा जारी की गई 6 उम्मीदवारों की नई सूची में परिवारवाद को प्रमुखता दी गई है। अखिलेश यादव ने अपने परिवार के सदस्य तेज प्रताप को करहल से उम्मीदवार बनाया है।

फैजाबाद (अयोध्या) के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजित को मिल्कीपुर से टिकट दिया गया है। सीसामऊ सीट से इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम को पार्टी का सिंबल दिया गया है। लालजी वर्मा परिवार की शोभावती को कटेहरी से उम्मीदवार बनाया गया है।

इसी प्रकार, फूलपुर से चुनाव लड़ चुके मुस्तफा सिद्दीकी को एक बार फिर से टिकट दिया गया है। मझवां से ज्योति बिंद को भी उम्मीदवार बनाया गया है। अखिलेश ने टिकट वितरण में पीडीए फॉर्मूले का ध्यान रखते हुए 2 मुस्लिम, 2 ओबीसी, एक दलित, और एक अति पिछड़ा को टिकट देने का फैसला लिया है।

4 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम रोके

समाजवादी पार्टी (सपा) ने मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद सदर और अलीगढ़ की खैर सीट पर उम्मीदवारों के नाम रोक दिए हैं। कुंदरकी में वर्क परिवार अपने करीबी के लिए पैरवी करने में लगा हुआ है, जबकि मोरादाबाद के पूर्व सांसद एसटी हसन यहां से टिकट की मांग कर रहे हैं। इसी तरह, अलीगढ़ और मीरापुर में भी स्थिति तनावपूर्ण है। गाजियाबाद सदर सीट को सपा कांग्रेस को देने पर विचार कर सकती है। हालांकि, कांग्रेस ने 5 सीटों की मांग की है।

10 सीटों पर उपचुनाव: 2027 का लिटमस टेस्ट

उत्तर प्रदेश की जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, उनमें मीरापुर, गाजियाबाद, खैर, कुंदरकी, करहल, मझवां, फूलपुर, सीसामऊ, मिल्कीपुर और कटेहरी शामिल हैं। 2027 से पहले इन 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को एक महत्वपूर्ण लिटमस टेस्ट माना जा रहा है।

Leave a comment